Turbo Petrol car under 10 lakh: ऑटो मार्केट में हाइब्रिड कारों के साथ-साथ टर्बो पेट्रोल मॉडल की डिमांड भी बढ़ रही है, अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई कार लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये के आस-पास है तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आती हैं ये गाड़ियां। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की आने वाले समय में भी कंपनियां कुछ शानदार कारों को लॉन्च करने जा रही हैं।
Mahindra XUV300
7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल को 14.76 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 19.7 kmpl का माइलेज देती है, इसमें 1497 सीसी का CRDi Micro Hybrid इंजन मिलता है। इसमें 300Nm का टॉर्क और 115.05bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है।
Tata Nexon
8.10 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ 15.50 लाख रुपये तक जाती है। 1497 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस कार में 118.27bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। 7-Speed DCA ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ आने वाली नेक्सॉन कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही है।
Nissan Magnite
भारत में Nissan मोटर्स की एकलौती कार Magnite में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं, 6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत (बेस मॉडल) टॉप वैरिएंट के साथ 11.02 लाख रुपये तक जाती है। 999 सीसी का HRA0 1.0 TURBO PETROL इंजन 98.63bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Citroen C3
6.16 से लेकर 8.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Citroen C3 में 1199 सीसी का 1.2L PureTech Turbo पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5500rpm पर 108.62bhp की पावर और 1750rpm पर 190Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है।
Tata Altroz
टाटा मोटर्स की सबसे प्रचलित कारों में शामिल Tata Altroz की एक्स-शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है, अगर आप टॉप मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 10.74 लाख रुपये लगने वाले हैं। इस कार के तीन मॉडल मार्केट में मौजूदा हैं, जिनकी डिमांड अपने आल-टाइम हाई पर चल रही है।