हुंडई इंडिया ने क्रेटा (Creta adventure) और अल्कजार (alcazar adventure) के सेगमेंट में विशेष एडवेंचर वेरिएंट लॉन्च किए हैं। क्रेटा एडवेंचर स्पेशल एडिशन के पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की कीमतें 15.17 लाख और 17.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हैं।
दरअसल हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है – प्लैटिनम पेट्रोल मैनुअल, प्लैटिनम डीजल मैनुअल, सिग्नेचर (ओ) पेट्रोल डीसीटी और सिग्नेचर (ओ) डीजल आटोमेटिक। इनकी कीमतें भी 19.04 लाख, 20 लाख, 20.64 लाख और 21.24 लाख रुपए के आसपास एक्स-शोरूम बताई जा रही है।
नए एडवेंचर एडिशन में कुछ खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम दिया गया है, जो हाल ही में हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर में भी दिखाया गया था। इन वरिएंट्स के एक्सटीरियर में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल्स के साथ विशेष डिज़ाइन शामिल है। फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर लोगो और ‘एडवेंचर’ वेरिएंट का बैज भी है। इसके अलावा ब्लैक-आउट एलिमेंट्स में फॉग लैंप हाउसिंग, फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट, 17 इंच अलॉय व्हील और विंग मिरर भी शामिल हैं, जिनसे एसयूवी का स्पोर्टी लुक बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें: Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में ब्लैक सी-पिलर ट्रिम मिलता है, जबकि अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन में ब्लैक टेलगेट गार्निश दिखाई देती है। इन गाड़ियों की रेंज खाखी कलर स्कीम के साथ और एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक और टाइटन ग्रे जैसे कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं। वहीं क्रेटा के स्पेशल वेरिएंट में डुअल-टोन पेंट विकल्प भी है। ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, जबकि अल्कज़ार के तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन – टाइटन ग्रे, रेंजर खाकी और एटलस व्हाइट में उपलब्ध हैं।
क्रेटा और अलकज़ार के एडवेंचर एडिशन में कैबिन में सेज ग्रीन इंसर्ट, सिलाई और पाइपिंग के साथ, एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है। सागा ग्रीन इंसर्ट स्विच और एसी वेंट में भी होते हैं। दोनों ही मॉडल सिल्वर फ़ुट पैडल और खास मैट के साथ आते हैं।
इसके अलावा इंजन के मामले में हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5L पेट्रोल इंजन होता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन में दो इंजन विकल्प होते हैं – पहला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और दूसरा 1.5L डीजल इंजन, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
जानकारी के मुताबिक़ हुंडई अल्कजार और क्रेटा के साथ मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, और एमजी एस्टर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।