आप भी अगर किसी अच्छी ग्राउंड क्लियरेंस, भारी भरकम कार जैसी फील देने वाली एसयूवी चाहते हैं तो भारतीय बाजार में कौन सी एसयूवी है जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी आपको आज हम इस खबर में दे रहे हैं। इसके साथ साथ ही इनकी कीमत और फीचर्स की भी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
आपको एक एसयूवी छह लाख रुपये के बजट में चाहिए तो यहां आपके पास चार विकल्प मौजूद हैं – ह्यूंदै एक्सटर, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर। ये सभी एसयूवी खासतौर पर कम कीमत पर भी हाई क्वालिटी की फीचर्स, सुरक्षा, और डिज़ाइन के साथ आते हैं।
ह्यूंदै एक्सटर में आपको 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। यह इंजन चार सिलेंडर के साथ आता है और पेट्रोल में 61 किलोवॉट की पावर और 113.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वही इस सीएनजी वैरिएंट में 50.5 किलोवॉट की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क होता है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ URBN e-Bike, बिना लाइसेंस वाले भी ड्राइव कर सकते हैं
वहीं टाटा पंच में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन होता है जो पेट्रोल में 64.6 किलोवॉट की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होता है। इसके बाद निसान मैग्नाइट में भी 1 लीटर पेट्रोल इंजन होता है, जो 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें सिर्फ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होता है। उधर रेनो काइगर में भी 1 लीटर पेट्रोल इंजन होता है, जो 72 ps की पावर और 96 nm का टॉर्क देता है।
बात करें फीचर की तो ह्यूंदै एक्सटर की लंबाई 3815 nm, चौड़ाई 1710 nm और ऊंचाई 1631 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2450 एमएम है और ग्राउंड क्लियरेंस 185 एमएम है। अब टाटा पंच की बात करें तो लंबाई 3827 एमएम, चौड़ाई 1742 एमएम और ऊंचाई 1615 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2445 एमएम है और ग्राउंड क्लियरेंस 187 एमएम है। जबकि निसान मैग्नाइट की कुल लंबाई 3994 एमएम, चौड़ाई 1758 एमएम और ऊंचाई 1572 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। रेनो काइगर की कुल लंबाई 3991 एमएम, चौड़ाई 1750 एमएम, और ऊंचाई 1605 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 205 एमएम है।
ह्यूंदै एक्सटर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, बॉडी कलर्ड बम्पर, 14 और 15 इंच के टायर, फुटवेल लाइटिंग, फैब्रिक और लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा टाटा पंच में भी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 15 और 16 इंच के टायर, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, कॉर्नरिंग लाइट, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
निसान मैग्नाइट में बॉडी कलर बम्पर, कलर्ड स्पोर्टी रूफ रेल, टिंटेड ग्लास, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, 8.89 सेमी का एलसीडी डिस्प्ले, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
वहीं रेनो काइगर के बेस वैरिएंट में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, रूफ रेल, 8.9 सेमी एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।