देश में यूज़्ड कार का बाजार बहुत बड़ा है और सीमित बजट वाले ग्राहकों के लिए यह मार्केट बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इसमें Maruti Suzuki True Value, Cars 24 और Spinny जैसे आउटलेट्स शामिल हैं, जो ग्राहकों को कम दाम में बेहतर कार मॉडल प्रदान कर रहे हैं। आइए वर्तमान समय में यूज्ड कारों पर मिल रही अच्छी डील के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी के आधिकारिक सेकेंड हैंड कार बेचने वाले आउटलेट True Value पर आपको वैगन आर का LXI वेरिएंट सिर्फ 1.3 लाख रुपये में मिलेगा। वहीं, इसी एक आउटलेट पर आप LXI वेरिएंट केवल 90 हजार रुपये में खरीद सकते हैं और यह दोनों मॉडल्स कंपनी के दिल्ली स्थित आउटलेट पर उपलब्ध हैं। आप अगर राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में रहते हैं तो इस शानदार डील का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति कार डिज़ायर और स्विफ्ट दोनों ही पॉपुलर कार हैं और उनके LXI वेरिएंट्स आपके बजट में उपलब्ध हैं। यहां आपके उपयोगिता और पसंद के हिसाब से इनमें से कोई एक कार को सलेक्ट कर सकते हैं। डिज़ायर एलएक्सआई वेरिएंट कीमत में स्विफ्ट एलएक्सआई से थोड़ी महंगी है, लेकिन यह बहुत अच्छी कार है। डिज़ायर बड़ी है और इसमें अधिक जगह और सवारियों को आरामदायक बैठने की सुविधा भी होती है।
ये भी पढ़ें: हुंडई ने भारत में लॉन्च की Hyundai Exter एसयूवी, टाटा पंच से होगा सीधा मुक़ाबला
सबसे पहले इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि www.marutisuzukitruevalue.com है। यहां आने के बाद अपने बजट के हिसाब से आप कार का मॉडल चुन सकते हैं और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक मॉडल को चुनने के बाद आप आगे की प्रक्रिया की ओर बढ़ सकते हैं।
अब ये जान लीजिए कि कार की उम्र कितनी है और उसकी क्या कंडीशन है। इसके अलावा आप जितना पैसा चुका रहे हैं, इसके हिसाब से वो गाड़ी सही है या फिर नहीं। आप अगर इन सभी चीजों से पूरी तरह संतुष्ट होते हैं तो अपने पसंद की कार को टेस्ट ड्राइव करने के बाद ही आप इसके कागजातों की जांच करके खरीद सकते हैं। अगर आप भी बेहतर कंडीशन वाली सेकंडहैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां कई बेहतर विकल्प मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌