लॉन्च के बाद से ही Mahindra XUV700 की डिमांड अपने हाई पर बनी हुई है, ये कार बड़ी मात्रा में कस्टमर्स द्वारा पसंद की जा रही है। अगस्त 2021 में लॉन्च होने के बाद से महिंद्रा ने XUV700 को अपडेट नहीं किया था, लेकिन अभी जिस खबर को लेकर हम आपसे जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 के नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
इस नए मॉडल में काफी कुछ खास और अलग होने वाला है, इसमें भी सबसे बड़ा बदलाव सीट्स को लेकर देखने को मिलेगा। ऐसा बताया जा रहा है की महिंद्रा अपनी पांच सीटर वैरिएंट को अपडेट करने के बाद इसे 6 सीटर बनाने वाली है। सीधे शब्दों में कहें तो XUV700 अब छह सीट्स के साथ आएगी। XUV700 के आने से भारत में बिकने वाली टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस के लिए चुनौती आ सकती है।
जानकारी के मुताबिक XUV700 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने के लिए टाटा मोटर्स भी तैयारी कर रही है। इस समय टाटा अपनी फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्पाई शॉट्स में जो देखने को मिला है उसमें नई हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, अलॉय व्हील्स, बंपर और भी काफी कुछ था, हालांकि जानकारों का मानना है की इसमें लॉन्च के वक़्त काफी कुछ पहले की तरह ही होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki sales june 2023: मारुती सुजुकी की इस कार को मिली 140.19 फीसदी की सालाना ग्रोथ
मौजूदा मॉडल के पावरट्रेन में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (197 bhp, 380 Nm, 6MT, 6TC) और 2.2L टर्बो डीजल इंजन (153/182 bhp, 360/420 Nm, 6MT, 6TC) शामिल है। Mahindra XUV700 में टॉप डीजल वेरिएंट के साथ AWD की सुविधा भी दी हुई है। बाकी सभी वेरिएंट्स FWD पर ऑपरेट होते हैं। सेफ्टी के मामले में महिंद्रा की गाड़ियां सबसे बेहतर मानी गई हैं और अपनी इस पहचान को कायम रखने के लिए Mahindra XUV700 में भी कंपनी नए सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। नए फीचर्स के साथ कार की लागत भी बढ़ेगी और जाहिर सी बात है इसकी कीमत में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट