महज 1 लाख की कीमत में Maruti Suzuki Alto मिल रही है। जी हां सही सुना आपने अगर आपको भी एक छोटी सी कार मेहज बाइक के रेंज में लेनी है तो आप इस पुरानी आल्टो, जिसकी कंडीशन बिलकुल नई है उसे कम कीमत में ले सकते हैं। भारत में बहुत सी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन डीलर है जो पुरानी गाड़ियों को बहुत कम कीमत पर बेचती है। बता दें, कस्टमर्स के द्वारा भी इन सेकंड हैंड गाड़ियों के भी अच्छे रिव्यू दिए गए हैं।
फिलहाल, आगे इस खबर में हम आपको Maruti Alto के इंजन से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर के कीमत (नए और पुराने) की जानकारी देंगे। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप कहां से इस किस्म की सेकंड हैंड गाड़ियां खरीद सकते हैं।
Maruti Alto के इंजन
कंपनी इस कार में आपको 999 cc की BS6 इंजन देती है, जो कि 55.96 Bhp की पावर देने में सक्षम मानी जाती है। साथ ही यह गाड़ी आपको सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन में देखने को मिलती है।
Maruti Alto के फीचर्स
कुछ अलग फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको पावर विंडो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी चीजें दी जाती है। वहीं, कुछ बेसिक फीचर्स के तौर पर इसमें आपको पॉवर स्टियरिंग, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, और एलाय व्हीलस जैसी चीजें जोड़ी मिलती है।
ये भी पढ़ें: सेल्टोस फेसलिफ्ट आने पर भूल गए kia seltos की खूबियां, लेकिन ये आज भी आपको…
Maruti Alto का माइलेज
जैसा की ऊपर बताया गया है यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पाई जाती है। जहां इसमें आपको लगभग 35 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है। वहीं, कंपनी के दावों की मानें तो यह कार लगभग 23 kmpl तक की माइलेज देती है।
Maruti Alto की कीमत
फिलहाल, जो नई Maruti Alto मिल रही है उसकी शुरूआती ऑन रोड कीमत लगभग 5 लाख 25 हजार रूपये के करीब है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 6 लाख रूपये के करीब है। वहीं, सेकंड हैंड Maruti Alto आपको मेहज 90,000 रुपए से लेकर 2 लाख रूपये तक की मिल जाती है।
कहां मिलेगी पुरानी Maruti Alto
पुरानी Maruti Alto आपको कुछ सेकंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट जैसे Cars24 और OLX पर मिल सकती है। इसके साथ ही आप पुरानी गाड़ी बेचने वाले कुछ डीलर के पास से भी इसे खरीद सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌