सेल्टोस फेसलिफ्ट आने पर भूल गए kia seltos की खूबियां, लेकिन ये आज भी आपको…

किआ मोटर्स की किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन एक बात ये भी है की अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके पुराने मॉडल को बंद करने की बात सामने नहीं आई है और ये आर्टिकल आपको सेल्टोस के पुराने मॉडल की खूबियों से रूबरू करवाने जा रहा है। चलिए जानते हैं सेल्टोस में मिलने वाले फीचर्स को साथ जानेंगे इसके इंजन और बाकी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी।

433 लीटर के बूटस्पेस के साथ आने वाली 5 सीटर kia seltos में बड़े आराम से ढ़ेर सारा लगेज रख सकते हैं। 4000 आरपीएम पर 113.43bhp की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क देने वाला 1493 सीसी का 1.5 L CRDi VGT इंजन बेहद ही दमदार है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

BS VI एमिसन नॉर्म्स के साथ आने वाली seltos में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक 18kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। यानी की अगर इसके डीजल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 900 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। रियर में Coupled Torsion Beam Axle with Coil Spring और फ्रंट में McPherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन के साथ कार में सफर करना आरामदायक हो जाता है।

ये भी पढ़ें: खुल गया Tata Nexon का कच्चा चिट्ठा, टॉप मॉडल के साथ 14.50 लाख रुपये…

सेफ्टी के लिए कार के द्दोनो साइड में डिस्क ब्रेक दिया जाता है, इसके अलावा

Adjustable Seats
Tyre Pressure Monitor
Crash Sensor
Side Airbag-Front
Passenger Side Rear View Mirror
Rear Seat Belts
Central Locking
Power Door Locks
Child Safety Locks
Driver Airbag
Anti-Lock Braking System
Brake Assist
Passenger Airbag
Seat Belt WarningTraction Control
Engine Check Warning और
Automatic Headlamps जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं।

बात इंटीरियर की करें तो kia seltos में Tachometer
Leather Steering Wheel
Leather wrap gear-shift selector
Glove Compartment
Electronic Multi-Tripmeter
Leather Seats
Digital Clock
Digital Odometer और
Driving Experience Control Eco जैसी सुविधाएं दी हुईं हैं।

kia seltos के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है जो टॉप वैरिएंट के साथ 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेल्टोस फेसलिफ्ट बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Latest posts:-