Upcoming Bikes in july: इन दिनों लगातार नए वाहनों को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। इसी क्रम में जुलाई के महीने में तीन नई बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन यह किन खूबियों के साथ मार्केट में आएंगी और किस कंपनी की ओर से इनको लॉन्च किया जाएगा, आज हम इसकी पूरी जानकारी आपको इस खबर में देने जा रहे हैं।
हॉर्ले डेविडसन 400
अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson ने भारतीय बाजार में X 440 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक का लॉन्च जुलाई के पहले हफ्ते में होगा। यह बाइक Harley-Davidson और Hero MotoCorp के संयुक्त प्रयास के तहत लॉन्च की जा रही है। बाइक का इंजन 440 सीसी का होगा। यह Harley की सबसे कम क्षमता वाली बाइक होगी, पहले कंपनी ने 750 सीसी की क्षमता वाली बाइक लॉन्च की थी। बताया जा रहा है कि 440 सीसी के इंजन से लगभग 25-30 बीएचपी की ताकत मिलेगी। बाइक की कीमत लगभग 2.5-3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यह बाइक ड्यूल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप और अन्य कई फीचर्स के साथ आ सकती है।
ट्रॉयम्फ स्पीड 400
ब्रिटिश बाइक निर्माता Triumph ने जुलाई महीने में दो नई बाइकें लॉन्च करने का प्लान बनाया है। पहली बाइक का नाम Speed 400 होगा। इस बाइक में LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, 398 सीसी की क्षमता वाला इंजन, एबीएस, USD फॉर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स जैसे कई फीचर्स हैं। इस बाइक को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ट्रॉयम्फ ने इस बाइक को बजाज के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी भारतीय मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये के करीब होगी।
ये भी पढ़ें: Maruti Invicto होगी कई सारी एडवांस फीचर्स से लैस, इतनी होगी कीमत
ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स
ट्रॉयम्फ की ओर से स्क्रैम्बलर 400 एक्स भारत में भी पांच जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में भी स्पीड 400 वाला इंजन होगा, लेकिन इसकी लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, और टायर में बदलाव होगा। यह दोनों ही बाइक्स कंपनी की सबसे छोटी बाइक्स होंगी और इनके इंजन से 40 पीएस की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स, स्टेयरिंग लॉक, और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर जैसी कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 25 आधिकारिक एक्सेसरीज की खूबियां भी शामिल हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌