भारत में लगातार बढ़ रही Electric Vehicle की मांग के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्क्चर भी सही होता जा रहा है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग को लेकर बहुत परेशान हैं। एक रिपोर्ट की माने तो शहर में जल्दी Charging Infrastructure का काम शुरू होने वाला है। साथ ही आपको ये भी बता देते है की अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग स्टेशन कैसे खोजें।
दिल्ली के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दे, जल्द ही दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो स्टेशनों, बस डिपो और अन्य जगहों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अप्रैल माह के अंत तक सरकार द्वारा 50 चार्जिंग स्टेशन लग जायेगे और जबकि जुलाई तक सभी 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य है। आधिकारिक तौर पर माने तो, इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की लागत 3 रुपये प्रति यूनिट से भी कम हो सकती है।
मुंबई के लिए 10 चार्जिंग स्टेशन
जल्द ही BMC मुंबई में 10 सार्वजनिक पार्किंग जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बना सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कुल 29 सार्वजनिक पार्किंग जगह हैं और बीएमसी ने जिन 10 की अभी पहचान की है, उनमें से चार शहरी क्षेत्र में पड़ती है जबकि पांच पश्चिमी उपनगरों में स्थित हैं और एक पूर्वी उपनगरों में स्थित है। जिन पार्किंग क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी उस लिस्ट में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुंड (पश्चिम) पर रनवाल एंथुरियम, जनरल नागेश मार्ग पर कल्पतरु इवाना बिल्डिंग पार्किंग शामिल है
ये भी पढ़े:मारुति सुजुकी आधा दर्जन Electric Car लॉन्च करने की तैयारी में
कोलकाता के लिए 52 चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दे, केएमसी पूरे शहर में 40 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा पावर के साथ समझौता करने वाली है। साथ ही ईवी बनाने वाली ऑटो कंपनियों के साथ भी केएमसी ने साझेदारी की है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता स्थित Snap-E भी 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन बना सकती है। इसको लेकर टाटा पॉवर कंपनी की ओर से भी बयान जारी हुआ है कि कंपनी ने अब तक 450 शहरों में 3 हजार से भी ज्यादा सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट जल्द स्थापित किए हैं।
ऐसे करें चार्जिंग स्टेशन का पता
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन हैं और शहर के किसी भी कोने पर एकदम से आपको लगता है कि कार डिस्चार्च कुछ समय में डिस्चार्ज हो जाएगी। ऐसी स्थिति में आप गूगल मैप का सहारा लेकर साथ ही आप ‘Very Fast’ चार्जिंग फिल्टर का यूज़ करके उन स्टेशनों को आसानी से ढूढ़ सकते है जो आपके वाहन को तुरंत चार कर दे।
LATEST LINKS:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो … Read more
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासाHimalayan 450 मॉडल के बाद Guerilla 450 बाइक आने वाली है जी हां, आपने सही सुना इसी नाम … Read more
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्टमारुति सुजुकी ने फोर्थ जेनरेशन Swift हैचबैक मॉडल का इंतजार खत्म करते हुए आज भारत में आधिकारिक तौर … Read more
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। … Read more
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंटMahindra XUV700 Blaze Edition को पहली मई को चुपचाप लॉन्च किया गया था। फरवरी में, कंपनी ने थार … Read more