Mahindra XUV400’s Negative Points
आपको महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) में 39.4kwh का बैटरी पैकमिलता है। आपको बता दे, कंपनी इसे लेकर ही दावा करती है कि यह (XUV400) सिंगल चार्ज पर 456 किलोमीटर की रेंज आपको ऑफर कर सकती है। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 पर बेस्ड की बात हो रह है। आप इसे मोटे तौर पर एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन मान जैसे मन सकते है। हालांकि, इसकी लंबाई एक्सयूवी300 से थोड़ी ज्यादा, 4.2 मीटर है जबकि एक्सयूवी300 की लंबाई 4 मीटर से भी कम है। इंडियन बाजर में यह टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को टक्कर दे सकती है। लेकिन सवाल है की क्या एक्सयूवी 400 एकदम परफेक्ट है? चलिए, आपको बताते है इसमें कौन सी 3 कमिया है।
पुराना डिजाइन
जैसे की हम पहले ही बता चुके है कि यह एक्सयूवी300 पर बेस्ड है। ऐसे में इसका डिजाइन भी लगभग-लगभग एक्सयूवी300 जैसा नजर आ रहा है, जो आपने पहले भी देख रखा है। हालांकि, कुछ इलेक्ट्रिक स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट इसमें जोड़े गए है। इस कार को इलेक्ट्रिक दर्शाने के लिए जगह-जगह पर कॉपर फिनिश एलिमेंट आपको देखने को मिल जायेगे। फ्रंट भी एक्सयूवी300 से थोड़ा अलग है लेकिन बाकी बहुत कुछ एक्सयूवी300 जैसा ही आपको लग सकता है।
फीचर्स की कमी
इस XUV400 को बहुत ज्यादा फीचर लोडेड कार नहीं कहा जा सकता है। इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी आपको नहीं मिलता, जबकि अब काफी कारों में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट आता हैं। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी नहीं हैं जबकि इसके टक्कर वाली टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में वेंटिलेटेड सीट्स (फ्रंट)आपको मिल जाएगी। XUV400 में वायरलेस चार्जिंग भी नहीं है।
ये भी पढ़े:Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…
रियर एसी वेंट्स
इस XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है। इतने प्राइस टैग वाली कार में लोगों को कम से कम रियर एसी वेंट्स मिलने की उम्मीद होती है जबकि इस कार में रियर एसी वेंट्स नहीं मिलता।
क्या अच्छा है?
ऐसा हम नहीं कह रहे कि कार में सिर्फ कमियां ही हैं, अच्छाइयां भी काफी हैं। इसका मोटर काफी पावरफुल और बैटरी पैक काफी बड़ा है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर है तो कार में ज्यादा स्पेस भी आपको मिलता है। इसमें आपको सेगमेंट का बेस्ट बूट स्पेस मिलता है।
LATEST LINKS:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!Yamaha Aerox Alpha वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ इसके डिज़ाइन में जबरदस्त बदलाव किये गए हैं। लेकिन देखना है कि यामाहा इस स्कूटर को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करती है।
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होशMaruti e Vitara का रीबैज वेरिएंट Toyota Urban Cruiser EV जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने जबरदस्त डिज़ाइन के साथ-साथ फीचर्स से भरपूर होने वाली है।
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरूभारतीय बाजार में ऑफ-रोडर बाइक की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। टीवीएस भारतीय लोगो को सरप्राइज देने के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल लानी जा रही है।
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइकनई दिल्ली में Bajaj Freedom CNG 125 NG04 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,03,657 रुपये से शुरू होती है।
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो … Read more