Second Hand Hyundai Creta
नई कार खरीदने जा रहे हो और बजट न तो आप पुरानी कार खरीद सकते है। क्योंकी कार न हो और कार की जरुरत भी हो तो व्यक्ति आमतौर पर पुरानी कार खरीदने का मन बना लेता है। कई बार तो लोग जानबूझकर भी पुरानी कार खरीदना का शोक रखते है। वजह जो भी हो, अगर आप पुरानी कार लेना चाहते है और आपका हुंडई क्रेटाखरीदने का मन हो तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों की लिस्ट लाये है, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये और बिक्री के लिए तैयार हैं। इन कारों की जानकारी हमने कार्स 24 से ली है। आपको बात दे की पुरानी कार पर रोड टैक्स भरने की भी जरूरत नहीं होती है।
ये कार कुल 31,824 km चली हुई 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 S MANUAL के लिए 7,96,000 रुपये कीमत की डिमांड कर रही है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिल जायेगा और यह फर्स्ट ओनर कार है। इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है। कार बिक्री के लिए नोएडा में अभी मौजूद है।
दूसरी कार कुल 27,923 km चली हुई 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 S MANUAL के लिए 8,13,000 रुपये कीमत की डिमांड कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ यह एसयूवी फर्स्ट ओनर कार है और इसका नंबर UP-32 साइट पर लिखा है। यह भी आपको बिक्री के लिए नोएडा में ही मिलेगी।
ये कार कुल 44,445 km चली हुई एक और 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 8,35,000 रुपये कीमत की डिमांड के साथ मौजूद है। .यह भी फर्स्ट ओनर कार ही है। ये कार डीजल इंजन की है और इस कार का नंबर HR-10 से जारी है। यह भी नोएडा में ही बिक्री के लिए मौजूद है।
एक और 2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL के लिए 8,40,000 रुपये कीमत की डिमांड है। यह कार कुल 23,796 km चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार है। पेट्रोल इंजन के साथ इस एसयूवी का नंबर DL-8C से शुरू होता है। कार बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन