आपको बता दें कि Hero MotoCorp कंपनी ने अपना पहला ई- स्कूटर हीरो विडा को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। और इस ई- स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। जिसमें से इसका पहला वेरिएंट है Hero Vida V1 और वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट है Hero Vida V1 Plus। इसके साथ ही आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पहले चरण में भारत के तीन शहरों, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में बेचेगी। और कंपनी द्वारा इस स्कूटर को लंबी रेंज के साथ- साथ हाइटेक फीचर्स और एक आकर्षक डिजाइन वाला बनाया गया है।
Hero Vida V1 कीमत और बुकिंग
अब अगर इन स्कूटरों की कीमत की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों ही वेरिएंट की कीमत अलग- अलग तय की गई है। जिसमें से हीरो विडा वी1 की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। और वहीं, हीरो विडा वी1 प्लस की कीमत 1.59 लाख रुपये से शुरू (एक्स शोरूम,दिल्ली) है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प इस स्कूटर की बुकिंग विंडो को 10 अक्टूबर 2022 से ओपन करेगी। और इसके बाद इसकी डिलिवरी दिसंबर के मिड में ही कंपनी द्वारा शुरू कर दी जाएगी। और इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से बुक कर सकते हैं। और बता दें कि कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 2499 रुपए तक का टोकन अमाउंट तय किया गया है।
Hero Vida V1 रेंज और टॉप स्पीड
अब अगर Hero Vida V1 की रेंज और टॉप स्पीड को लेकर बात करें तो, इसकी रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हीरो विडा वी1 सिंगल चार्ज में आपको 165 किमी और विडा वी 1 प्लस आपको 143 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इन दोनों ही स्कूटरों की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक की है। वहीं, इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये विडा वी1 मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा तक की और विडा वी1 पल्स केवल 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार आसानी से हासिल कर सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Zontes 350R Streetfighter , जानें क्या है कीमत…
अब अगर इन स्कूटरों की बैटरी की बात की जाए तो, इन दोनों स्कूटरों में आपको पोर्टेबल बैटरी पैक कंपनी द्वारा दिया गया है। जोकि चार्जिंग स्टेशनों पर फास्ट चार्जर और वहीं, घर पर घरेलू चार्जर दोनों से ही आराम से चार्ज हो जाती है। बता दें कि इस बैटरी के साथ ही कंपनी ने एक खास फीचर्स भी आपको दिया है और इस फीचर का नाम है लिम्प होम सेफ्टी, और इस फीचर का यूज करने पर स्कूटर की टॉप स्पीड 10 किमी प्रति घंटा तक की हो जाएगी और बैटरी के खत्म हो जाने पर भी ये स्कूटर आपको 8 किमी तक की रेंज देगा।
Hero Vida V1 फीचर्स
अब अगर फीचर्स की बात करें तो, हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को एक लंबी रेंज के साथ ही हाइटेक और लेटेस्ट फीचर्स वाला भी बनाया है और इसमें आपको 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जोकि हाइटेक कनेक्टेड फीचर्स के साथ देखने को मिलती है। और इसके अलावा इस स्कूटर में आपको टू वे थ्रॉटल, एसओएस अलर्ट, फॉलो मी होम हैडलैंप, रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड, राइडिंग मोड्स, कीलेस एंट्री, फाइंड मी लाइट्स, और ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू