अपने बड़े परिवार के लिए इस छोटी डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये शानदार Datsun GO Plus, जानें…

आपको बता दें कि Datsun GO Plus एमपीवी सेगमेंट की एक सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ियों में से एक है। जोकि अपनी कीमत के साथ- साथ अपने आकर्षक डिजाइन और दमदार माइलेज को लेकर लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है। और कंपनी द्वारा इस एमपीवी के अब तक पांच ट्रिम्स को मार्केट में उतारा जा चुका है। और इसमें से आज हम बात करेंगे इसके बेस मॉडल की। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Datsun GO Plus Base Model आपके और आपके परिवार के लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Datsun GO Plus Base Model की कीमत से लेकर इसके दमदार फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेश की पूरी डिटेल।

Datsun GO Plus Base Model कीमत
अब अगर Datsun GO Plus Base Model की कीमत की बात करें तो, इस डैटसन गो प्लस के बेस मॉडल की कीमत 4,25,926 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। जोकि ऑन रोड होने पर बढ़कर 4,83,731 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कार को बिना एक साथ 4.5 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीद कर आसानी से इसके मालिक बन सकते हैं।

Datsun GO Plus Base Model फाइनेंस प्लान
अगर आप इस 7 सीटर एमपीवी को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, तो बैंक इसके लिए आपको 9.8 फीसदी तक की वार्षिक ब्याज दर पर 4,53,900 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन अमाउंट के अप्रूव होने के बाद आपको 48,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट भरनी होगी। और उसके बाद आपको बैंक द्वारा निर्धारित किए गए समय यानी की 5 साल तक हर महीने 9,215 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं Datsun GO Plus Base Model के इंजन और पावर से लेकर फीचर्स की सभी छोटी बड़ी जानकारी।

ये भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 और Hero Vida V1 Plus, जानें क्या है…

Datsun GO Plus Base Model इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर Datsun GO Plus Base Model के इंजन और पावर की बात की जाए, तो इस एमपीवी में कंपनी ने तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। और इस इंजन के साथ ही कंपनी द्वारा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी इसमें आपको दिया गया है।

Datsun GO Plus Base Model माइलेज
वहीं, Datsun GO Plus Base Model की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये एमपीवी आपको 19.02 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में पूर्ण रूप से सक्षम है। और ये माइलेज ARAI से प्रमाणित भी किया जा चुका है।

Datsun GO Plus Base Model फीचर्स
अब अगर Datsun GO Plus Base Model के फीचर्स की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, मैनुअल एसी, हीटर, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए हैं।

Latest posts:-