सिर्फ 50,000 में बनाएं अपनी पुरानी Splendor+ को एक नई Electric splender Plus जानिए कैसे……..

जहां एक तरफ पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में आजकल बवाल मचा हुआ है । हर कंपनी अपनी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक्स लॉन्च कर रही है। जिससे वह अच्छी रेंज व प्राइस देकर कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें उसी तरह मुंबई की एक कंपनी GoGo A1 ने splendor+ को Electric Splendor Plus में कन्वर्ट किया है जो कि RTO अप्रूव्ड भी है। आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फीचर्स।

कैसे हैं Electric Splendor Plus के फीचर्स ?

आपको बता दें कि यह बाइक कंपनी की तरफ से 1 साल की सर्विस वारंटी के साथ आती है। आपको इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर व बैटरी लाइफ इंडिकेटर, रिवर स्विच, फाइबर बैटरी कवर्स वह अन्य कई फीचर्स दिए जाते हैं।

ये भी पढ़े: इस वजह से लगी थी OLA S1 स्कूटी में आग, वजह जान कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है

hero splendor electric bike
Hero Splendor Electric Bike

कैसा है इस Splendor Plus Electric बाइक का फेस व बैक लुक ?

आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इसके फेस व बैक लुक में कोई भी बदलाव नहीं दिया गया है। कंपनी का कहना है इसके फेसबुक बैक लुक में कस्टमाइजेशन करने से इसकी कीमत बढ़ जाएगी जिससे कोई भी कस्टमर अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बनवाएगा। प्रेजेंट में स्प्लेंडर के फेस में आपको स्क्वायर हेड लाइट,एलईडी इंडिकेटर, सिंपल सस्पेंशन देखने को मिलता है। वही इसके बैक में आपको स्क्वायर बल्ब ब्रेक लैंप देखने को मिलता है।

क्या है इसकी रेंज और चार्जिंग टाइम ?

कंपनी के द्वारा इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 150 से 160 किलोमीटर बताई जा रही है। यह बाइक 5 घंटे में फुल चार्ज होती है। आपको इसमें 3 स्पीड मोड देखने को मिलते हैं। इसके पहले मोड की बात करे तो बाइक टॉप मोड पर 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है और 50 किलोमीटर का माइलेज देती है। वही इसका दूसरे मोड की बात करी जाए तो मिड मोड में यह 65 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है और 100 किलोमीटर का माइलेज देती है। वही इसका तीसरा व आखरी मोड की बात की जय तो यह बाइक लो मोड मैं 35 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है वह 150 किलोमीटर का माइलेज देती है।

ये भी पढ़े: ये होगा TATA Curvv Ev का खास फीचर! पढ़ें ये पूरी खबर!

hero splendor electric bike kit
Hero Splendor Electric Bike Kit

क्या है इस किट को Splendor Plus में लगवाने की प्रक्रिया?

आपको यह किट लगवाने के लिए gogoa1.com जोकि GOGO A1 कंपनी की ऑफिशियल साइट है। उस पर जाकर पहले रजिस्टर करना होगा उसके बाद कंपनी की तरफ से आपको कॉल आएगा जिसमें वह आपको सारी आगे की प्रक्रिया बताएंगे।

ये भी पढ़े: Kia Carens को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki Ertiga Facelift 2022, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग.

क्या है Electric Hero Splendor Plus बाइक बनवाने की कीम?

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से इसमें ₹35000 की इलेक्ट्रिक बाइक कनवर्टर किट लगाई जाती है। वाह बैटरी की रेंज 15000 से शुरू होकर 50000 तक की होती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी कस्टमर अपने मन मुताबिक लगवा सकता है। जिससे यह बाइक एक पॉकेट फ्रेंडली बाइक बन जाती है। बस फर्क इतना होता है। किजो महंगी बैटरी है उसमें कंपनी के द्वारा ऑफर की गई रेंज 150 किलोमीटर बरकरार रहती है। वही सस्ती बैटरी में यह रेंज डगमगा जाती है। आपको बता दें कि यह बाइक एक RTO अप्रूव्ड बाइक है। जिससे इसे बनवाने के बाद किसी भी कस्टमर को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।