Site icon Motor Radar

Bajaj G-Star 135 के आगे पानी मांगते नजर आने वाली है KTM, जानिए Tvs का क्या होगा

bajaj-g-star-135

bajaj-g-star-135

Bajaj G-Star 135: बजाज मोटर कंपनी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी के दिन आने वाले हैं। दरअसल, कंपनी के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बजाज एक नई कमयूटर बाइक पर काम कर रहा है। वहीं, माना जा रहा है कि यह बाइक लगभग 135 सीसी के इंजन से लैस हो सकता है और इसमें तमाम तरीके के नए और आधुनिक फीचर से जोड़े जा सकते हैं।

बता दे कि फिलहाल इसको लेकर के बाजाज मोटर कंपनी के तरफ से किसी प्रकार का अधिकारी घोषणा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का मानना है की बाइक का नाम फाइनल होने के बाद कंपनी आधिकारिक तौर पर भी इस खबर की पुष्टि करेगी। फिलहाल इस कमयूटर बाइक को Bajaj G-Star 135 के नाम से लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले साल यानी की 2024 के फरवरी या मार्च महीने में इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जा सकता है। आपको बता दे सूत्रों के द्वारा कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस बाइक को एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन कर रही है और यह भी कहा जा रहा है कि इसमें तमाम तरीके के एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस बाइक में आने वाली तमाम महत्वपूर्ण चीज जैसे कि इसकी इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Two-Wheeler sale: Activa से आगे मिली ये बाइक, देती है 65kmpl का माइलेज!

Bajaj G-Star 135 का इंजन

बजाज मोटर कंपनी के इस कमयूटर बाइक में आपको 135cc का इंजन पावर देखने को मिल सकता है। जो कि एयर कूलड सिस्टम से लैस हो सकता है और इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक भी दिए जा सकते हैं।

Bajaj G-Star 135 की माइलेज

इसके माइलेज को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी के बाकी बाइकों के मुकाबले यह बाइक थोड़ी कम माइलेज दे सकती है। यानी कि भारतीय सड़कों पर फिलहाल यह बाइक लगभग 40-45 kmpl की माइलेज दे सकती है।

Bajaj G-Star 135 की कीमत

फिलहाल, इस बाइक (Bajaj G-Star 135) के कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इस कंपनी लगभग 1.20 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Latest posts:-

Exit mobile version