Tata Harrier 2023 के साथ Tata Safari के भी फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है, ये दोनों ही गाड़ियां काफी हदतक एक जैसी हैं, लेकिन खूबियों के मामले में इनमें काफी अंतर है। जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में Harrier के सभी पहलुओं पर नजर डाली, ठीक उसी प्रकार इस आर्टिकल में बात टाटा सफारी की होने वाली है। चलिए जानते हैं की क्या नया लेकर आ रही है सफारी फेसलिफ्ट और क्या है एक्स-शोरूम कीमत।
Tata Safari के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 25.49 लाख रुपये तक जाती है। Harrier की तरह इस कार के भी 19 वैरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत फीचर्स के आधार पर बदल सकती है। सफारी भी सेफ्टी के मामले में बेहतर नजर आ रही है। GNCAP से मिली रेटिंग में कार को पांच स्टार दिए गया हैं, ये एडल्ट और बच्चों की सेफ्टी रेटिंग को मिलाकर है।
अपडेटेड मॉडल को दस वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं, इनमें Smart (O), Pure (O), Adventure, Adventure+, Adventure+ Dark, Accomplished, Accomplished Dark, Accomplished+ Dark, Adventure+ A और Accomplished+ शामिल हैं। कार में लगे इंजन की बात करें तो इसमें बीएस 6 के दूसरे स्टैण्डर्ड का पालन करते हुए 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर जेनरेट करता है और साथ में 350Nm का पीक टॉर्क भी। इसे छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के विकल्प में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: 19 वैरिएंट्स में 15.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Tata Harrier 2023!
कार के अंदर मिलने वाली खूबियों में वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंटरफेस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्यूल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, एयर प्यूरिफायर और ADAS सेफ्टी सूट जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं, इनके होने से सफर में आराम होने वाला है।
Tata Safari 2023 के लिए भारतीय मार्केट में खुद को स्थापित करने की राह बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है, इसे कड़ी चुनौती देने के लिए Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta और Mahindra Scorpio-N पहले से ही मौजूद हैं। इन गाड़ियों की डिमांड भी अपने हाई पर चल रही है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌