OLA EV: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नए स्कूटर S1X और S1X+ को अगस्त में लॉन्च किया था और अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक कंपनी ने इस स्कूटर को डीलर्स तक पहुंचना शुरू कर दिया है। इस सीरीज के स्कूटर अबतक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं ओला के पास। इसकी कीमत मात्र 1.09 लाख रुपये से शुरू होती है और रेंज भी 100km के आस-पास है।
स्कूटर के टॉप मॉडल में 150km तक की रेंज मिलती है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है, जबकि फ़ास्ट चार्जर के साथ ये समय काफी कम हो जाता है। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला ने छोटे सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजूबत करने के लिए आज से दो महीने पहले अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
इस स्कूटर की कीमत और खूबियां मिडिल क्लास को आकर्षित करने वाली हैं। अगर आप भी बजट में एक भरोसेमंद स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ओला की ओर रुख कर सकते हैं। स्कूटर की अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है, बेस मॉडल में आपको नेविगेशन सिस्टम नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें: Bike sales में 150 और 200 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस बाइक को मिली बादशाहत
टॉप मॉडल में रियल टाइम लोकेशन के साथ नेविगेशन मिलता है, इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, बैटरी स्टेटस, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, स्मार्ट एक्सेस, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। सिर्फ ओला ही नहीं, बाकी की कंपनियां भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं।
इसमें Ather का नाम सबसे उपर आ रहा है, बंगलोरे की इस कंपनी ने अपनी स्थापना के दस साल पुरे होने पर नए स्कूटर को पेश किया था, जिसका सीधा मुकाबला ola के S1X से होने वाला है। इसकी रेंज भी 100km के करीब है।
सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत
भारत में पिछले दो साल इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं रहे हैं, इस समय के दौरान कंपनियों ने जमकर मुनाफा कमाया, लेकिन इसी साल जून में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिड़ी को कम कर दिया था, जिसकी वजह से इन स्कूटर्स की कीमत बढ़ गई और बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
इसी नुकसान से बचने के लिए कंपनियों ने महँगे और हाई रेंज के स्कूटर लॉन्च करने की बजाय सस्ते और कम रेंज के स्कूटर को लॉन्च करने का सोचा और ये काफी हदतक सही भी नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले एक-दो महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल में बढ़त देखने को मिल रही है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌