अगर आप भी अपने लिए कोई छोटी कार खरदीने की सोच रहे हैं और बजट नहीं बन पा रहा तो इस आर्टिकल की मदद से अपने लिए एक सही विकल्प की तलाश कर सकते हैं। अभी आपको मारुती आल्टो के एक सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मात्र 3.11 लाख रूपये में खरीद सकते हैं। 2018 मॉडल इस आल्टो की कंडीशन फोटो में देखने पर सही लगती है, हालांकि आप खरीदने से पहले आपके स्तर की जांच अवश्य कर लीजिएगा।
पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली आल्टो को पंजाब के लुधियाना से से बेचा जा रहा है, इसे आप खरीदने के पास कहीं भी मंगवा सकते हैं। कार ओनर ने इसकी कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं, जिनके मुताबिक इस आल्टो को 26,158 किलोमीटर ड्राइव किया गया है। उससे भी बेहतर बात ये है की कार फर्स्ट ओनर है, यानी की जिसके पास भी अभी ये गाडी है, उन्होंने नई खरीदी थी और इसके साथ थर्ड पार्टी इंस्युरेन्स भी मिलने वाला है।
carwale.com नाम की वेबसाइट पर लिस्ट की गई इस कार को 140 पैरामीटर पर परखा गया है, उसके बाद इसे बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। अगर आप इस वेबसाइट से कार खरीदते हैं तो 7 दिन की रीटर्न पालिसी भी मिलती है, यानी की डिलीवरी मिलने के बाद अगर आपको इसमें कोई शिकायत है तो बिना किसी परेशानी के कार को वापस भी कर सकते हैं। आल्टो को खरीदते वक़्त ही 12 महीने की वारंटी इशू कर दी जाती है।
ये भी पढ़ें: तबाही फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Safari, अब MG Hector की खटिया खड़ी होने वाली है!
कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो मारुती आल्टो में 796 cc का 3 Cylinders Inline, 4 Valves/ Cylinder, SOHC इंजन मिलता है। इसमें 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क मिलता है और ये 22.74 kmpl माइलेज तक का दावा लेकर आ रही है। कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1490 mm, उंचाई 1475 mm, व्हीलबेस 2360 mm, ग्राउंड क्लीयरेन्स 160 mm और क्रेब वेट 720 kg है।
पांच सीटर आल्टो के फ्रंट में Gas Filled Mc Pherson Strut Torsion Roll Control Device और रियर में Coil Spring, Gas Filled Shock Absorbers With Three Link Rigid Axle And Isolated Trailing Arm सस्पेंशन मिलता है। ये कम्फर्ट के लिहाज से काफी बेहतर है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌