Site icon Motor Radar

Top 5 car sales: पिछले महीने इन कारों पर फ़िदा रहा भारत के लोगों का दिल?

top-5-car-sales

top-5-car-sales

भारतीय SUV सेगमेंट में एक के बाद एक लॉन्च होती गाड़ीयों ने कस्टमर्स को असमंसज में डाल दिया है की कौन सी कार खरीदनी है। चलिए बताते हैं आपको की किस कार ने पिछले महीने सेल्स में बाजी मारी है और किसे कम पसंद किया गया है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की पिछले महीने कुछ नई कारों को भी लॉन्च किया गया है, इसमें नेक्सॉन की फेसलिफ्ट भी शामिल है। सितम्बर में हुई बिक्री में ये कार टॉप पर रही है।

Tata Nexon

पिछले महीने नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लेकर कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस कार के 15,325 यूनिट्स की बिक्री हुई है। साल दर साल के आधार पर कार की बिक्री में छह फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले साल सितम्बर में नेक्सॉन के 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Maruti Suzuki Brezza

पिछले साल ही लॉन्च हुई ब्रेज़ा ने बेहद ही कम समय में अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। कार की बिक्री के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनके मुताबिक पिछले महीने कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालांकि सालाना आधार पर कार की सेल्स में तीन फीसदी की कमी देखने को मिल रही है, पिछले साल इसके 15,445 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले जारी हुआ Himalayan 452 का फर्स्ट लुक! डिज़ाइन देख दंग रह गए बाइक प्रेमी

Tata Punch

टाटा मोटर्स की एक और कार ने टॉप पांच में अपनी जगह बनाई है, इसका नाम है टाटा पंच। कम कीमत में शानदार फीचर्स लेकर आने वाली इस कार ने 13,036 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। सालाना आधार पर इस कार की बिक्री भी छह फीसदी के करीब बढ़ी है। कंपनी अगले महीने पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लेकर आने वाली है।

Hyundai Creta

लंबे समय से सेल्स के मामले में नंबर एक कार रही क्रेटा को पिछले महीने भी अच्छी बिक्री मिली है। 12,717 यूनिट्स के साथ ये कार बिक्री के मामले में ये कार पांचवे स्थान पर रही है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है की कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आ रही है।

Latest posts:-

Exit mobile version