SUV सेगमेंट में अपनी धाकड़ परफॉरमेंस से सभी का दिल चुराने आ चुकी है Kia Seltos, इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस कार को खरीदने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं।अभी आपको सेल्टोस के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
चलिए बताते हैं की किन खूबियों के साथ आती है सेल्टोस फेसलिफ्ट और किस कीमत में इसे खरीद सकते हैं। 27 अलग-अलग वैरिएंट्स में आने वाली सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी वैरिएंट्स HT line, GT line और X-Line के अंतर्गत आते हैं।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेल्टोस फेसलिफ्ट 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लेकर आ रही है। इनके साथ छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड आईएमटी, छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी और सात-स्पीड डीसीटी यूनिट ट्रांसमिशन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: 75 हजार रुपये बढ़ने वाली है Grand Vitara की कीमत? जानिए कैसे ADAS के साथ होने…
आप अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी मॉडल या वैरिएंट को खरीद सकते हैं। फीचर्स के तौर पर सेल्टोस फेसलिफ्ट में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया फ्रंट और रियर बंपर, एलईडी टेललाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच स्क्रीन और रोटरी डायल भी मिल रहा है।
यी वो खूबियां हैं जो समय के साथ अपडेट हो चुकी हैं। 14 सितम्बर को लॉन्च हुई इस कार की बुकिंग सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक इस कार के साठ हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग किआ मोटर्स को मिल चुकी है। ये आंकड़े तेजी से बढ़ भी रहे हैं।
बात रही बुकिंग तो कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर सकते हैं। Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Honda Elevate, Tata Harrier, Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियां किआ सेल्टोस के लिए चुनौती लेकर आ रही हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है की सेल्टोस कई मामलों में इन सभी से आगे हैं। जैसे की ADAS लेवेल 2, ये वो फीचर है जो बाकी की कंपनियां आने वाले समय में अपनी कार के साथ लेकर आने की प्लानिंग कर रही हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌