देश की नंबर एक सेडान कार बनने की ओर तेजी से अग्रसर Hyundai Verna के जलवे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। ये कार धीरे-धीरे ही सही लेकिन कई बड़े प्लेयर्स को मार्केट में पीछे छोड़ चुकी है, जहां बाकी कंपनियों को सेडान सेगमेंट में नुकसान देखने को मिल रहा है वहीं Hyundai Verna इसके बिलकुल उलट तेजी से आगे बढ़ रही है और हर महीने इसकी सेल्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अगर आप भी सेडान कार पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई वरना के बताए जाने वाले फीचर्स पर एक नजर डाल सकते हैं।
5 सीटर Hyundai Verna के नए मॉडल को इसी साल लॉन्च किया गया है, इस नए मॉडल में कुछ जरुरी बदलाव किए गए हैं। जोकि कस्टमर्स को आकर्षित करने में कामयाब नजर आ रहे हैं। 1482 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट इसकी सबसे बड़ी ताकत है, इस इंजन को 1.5L Turbo GDi Petrol बेस पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 5500 आरपीएम पर 157.57bhp की पावर और 1500-3500 आरपीएम पर 253Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 7-speed DCT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में सहूलियत होने वाली है।
ये भी पढ़ें: तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली Toyota Camry के लुक ने मचाया बवाल, अब मत कहना की…
BS VI 2.0 उत्सर्जन मानक का अनुपालन करते हुए लॉन्च हुई Hyundai Verna में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 20kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है। अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो बड़ी आसानी से 900km तक की दूरी तय हो सकती है। सेफ्टी और कम्फर्ट के मामले में भी ये कार शानदार है।
हुंडई वरना के फ्रंट में Mcpherson strut with coil spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया गया है, वहीं ब्रेकिंग सिस्टम को अपडेट करते हुए फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों ही तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। बात कीमत की करें तो इसे 10.96 – 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। अलग-अलग ट्रिम्स के मुताबिक इन कीमतों में बदलाव भी संभव है, कीमत की सटीक जानकारी शोरूम से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌