तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली Toyota Camry के लुक ने मचाया बवाल, अब मत कहना की…

प्रीमियम suv सेगमेंट में अपनी fortuner के साथ बवाल मचाने के बाद अब टोयोटा मोटर्स सेडान सेगमेंट में भी अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए जरुरी है नई कार को लॉन्च करना। कंपनी की एक सेडान कार इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है, इसका नाम Toyota Camry है। डिज़ाइन और लुक के मामले में बेहद ही दमदार ये कार अपनी परफॉरमेंस से सभी का ध्यान खिंच रही है। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं Toyota Camry में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Toyota Camry स्पेसिफिकेशन्स

Toyota Camry की सबसे बड़ी ताकत है इसका इंजन, आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक इस कार में 5700 आरपीएम पर 175.67bhp की पावर और 3600-5200 आरपीएम पर 221Nm का टॉर्क देने की ताकता है। कार के इंजन को 2.5L Dynamic Force Engine बेस पर 2487 सीसी डिस्प्लेसमेंट के साथ फिट किया गया है। सफर में सहूलियत देने के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग भी आसान होने वाली है।

Toyota Camry सस्पेंशन/ब्रेक

Toyota Camry के फ्रंट में Macpherson Strut और रियर में Double Wishbone सस्पेंशन दिया गया है, वहीं सेफ्टी को ध्यान रखते हुए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा रहा है। कार का टर्निंग रेडियस 5.8 मीटर है, यानी की इसे मुड़ने के लिए पांच मीटर से अधिक की जगह लगने वाली है।

ये भी पढ़ें: लीक हुए Ola Electric Car के फीचर्स, कीमत देख आज ही शोरूम जाने वाले हैं पापा

Toyota Camry डायमेंशन

Toyota Camry का डिज़ाइन देखकर आपको इसके डायमेंशन का अंदाजा लग ही गया है, लेकिन चलिए जानते हैं सटीक नंबर। कार की लंबाई 4885mm, चौड़ाई 1840mm और उंचाई 1455mm है। 2825mm लंबे व्हील बेस के साथ कार का कुल वजन 2100kg तक जाता है।

Toyota Camry इंटीरियर

Toyota Camry के इंटीरियर में

लेदर सीट्स (Leather Seats)
ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
टैकोमीटर (Tachometer)
इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter)
डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और
इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट्स (Electric Adjustable Seats) की सुविधा मिलती है।

Toyota Camry कीमत

भारत में Toyota Camry की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.71 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके बाकि के फीचर्स भी प्रीमियम स्तर के हैं। अधिक जानकारी आपको नजदीकी शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-