Site icon Motor Radar

Kinetic E-Luna: एक बार चार्ज करने पर 110 किमी, हीरो स्प्लेंडर से सस्ती लूना लॉन्च

Kinetic E-Luna

काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) दो दशकों के लंबे अंतराल के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय बाजार में वापसी कर रही है। यह मोपेड अगले महीने यानी फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही Kinetic Luna इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमत लीक हो गई है। दरअसल, इलेक्ट्रिक Kinetic Luna के अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट्स पर लिस्ट होने के कारण कीमत, रेंज, स्पीड, स्पेसिफिकेशन समेत सारी जानकारी सार्वजनिक हो गई हैं।

Kinetic E-Luna की कीमत, रेंज, स्पीड लीक

Kinetic E-Luna को ऑनलाइन 74,990 रुपये (एक्स-शोरूम) में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसे 71,990 रुपये पर भारतीय ग्राहक खरीद सकते है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तौर पर यह डिस्काउंट देने वाली है। यानी यह इलेक्ट्रिक मोपेड हीरो स्प्लेंडर प्लस (कीमत 74,901 रुपये) से सस्ता होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2 kWh का बैटरी पैक मिलने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक की रेंज देगा, जो कीमत और मोपेड के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए काफी सही है।

ये भी पढ़े- Triumph Daytona 660: नई बाइक लॉन्च कर ट्राइंफ ने किया हैरान, देख कर हो जायेगा प्यार!

Kinetic E-Luna: फीचर्स

काइनेटिक ई-लूना (Kinetic E-Luna) की इलेक्ट्रिक मोटर क्षमता 2 किलोवाट है, जो अधिकतम 52 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचा सकता है। ओवरऑल डिजाइन के मामले में इसे काफी दमदार कहा जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो लाइट वाला डिजिटल कंसोल मिलने वाला है। जहां स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी परसेंटेज और अन्य जानकारी शो होगा।

Kinetic E-Luna: स्पेसिफिकेशन

साथ ही काइनेटिक ई-लूना (Kinetic E-Luna) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स मिलने वाला हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी को संभालने के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलने वाला हैं। साथ ही ट्यूब टायरों के साथ 16 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं। ग्राहक ओसियन ब्लू और मलबरी रेड कलर ऑप्शन में Kinetic E-Luna को खरीद सकते हैं। साथ ही Kinetic E-Luna का बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा।

Latest Post-

Exit mobile version