Site icon Motor Radar

Hyundai की नई एसयूवी Exter ने टाटा-मारुति को पछाड़कर बेस्ट डिज़ाइन का जीता अवार्ड

Hyundai Exter Wins Best Design Awards 2023 in India

Hyundai Exter कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद इस कार को खरीदारों के बीच अपनी पहचान बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा। बॉक्सी डिजाइन और बेहतर फीचर को देखकर कई खरीदार इस कार को खरीदने के लिए शोरूम विजिट कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, इस मिड साइज एसयूवी ने डिजाइन इंडिया से भारत का ‘बेस्ट डिजाइन अवॉर्ड 2023’ का ख़िताब जीता है। साथ ही हुंडई की एडवांस्ड डिज़ाइन इंडिया टीम को ‘इंडियाज़ बेस्ट इन हाउस स्टूडियो’ का भी पुरस्कार जीता है।

हुंडई की एडवांस्ड डिज़ाइन इंडिया टीम के प्रमुख ने कहा

नए अवार्ड से सम्मानित होने के बाद, हुंडई के एडवांस्ड डिज़ाइन इंडिया टीम के प्रमुख चोहे पार्क ने कहा, “हुंडई ग्राहकों को विश्व स्तरीय फीचर-पैक कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारी ग्लोबल डिजाइन टीम और भारतीय डिजाइन टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।”

ये भी पढ़े- Mahindra Bolero Neo Limited Edition हुई लॉन्च! इसमें Android Auto और Apple CarPlay….

पार्क ने यह भी कहा कि कंपनी ने Exter कार को डिजाइन करने और इसके बाहरी हिस्से को प्रैक्टिकल बनाने के लिए काफी प्रयास किया है। उनके अनुसार, कंपनी की डिज़ाइन टीम इस कार को मॉडर्न के साथ साथ डेली लाइफ में यूज़फुल बनाने की कोसिस की है।

Hyundai Exter की कीमत

टाटा पंच की कॉम्पेटिटर Hyundai Exter की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 9.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह वर्तमान में पांच वेरिएंट्स – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में लॉन्च किया गया है।

Hyundai Exter की पावर

Hyundai Exter के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 bhp की अधिकतम पावर और 113.8Nm का टॉर्क देता है। यह कार स्मार्ट ऑटो और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। खरीदार 1.2-लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन का विकल्प भी चुन सकते हैं। साथ ही Hyundai Exter कंपनी-फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है। इस कार को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है।

Latest Post-

Exit mobile version