Site icon Motor Radar

Hero Karizma New Varient पर आया मुंबई और दिल्ली की लड़कियों का दिल

hero-karizma-new-variant

hero-karizma-new-variant

Hero Karizma New Varient: अभी हालही में हीरो मोटर कंपनी ने अपने सबसे पुराने स्पोर्ट्स बाइक यानी कि करिज्मा (Hero Karizma) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसको लेकर के ग्राहकों के मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जिसमें से तमाम ग्राहकों का मानना है कि इसका मॉडल इतना बेहतर नहीं है जितना की कंपनी द्वारा लगाया जा रहा था।

अब हीरो मोटर कंपनी के इस बाइक को लेकर के एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, कंपनी अपने इस स्पोर्ट्स बाइक के एक नए वेरिएंट को जल्द लांच कर सकती है। हालांकि इसको लेकर के हीरो ने अभी तक किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

माना जा रहा है कि Hero Karizma को लाने की बड़ी वजह है इसमें हुई कमी को दोबारा से अपडेट करना। यानी कि मौजूदा हीरो करिज्मा में आपको जो भी कमी देखने को मिली थी, वह इस नई वेरिएंट वाली हीरो करिज्मा में पूरी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: HERO Bike offer के आते ही मची लूट! चलिए जानते हैं क्या कह रहे…

वैसे तो कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि हीरो करिज्मा के इस नए वेरिएंट की मॉडल काफी ज्यादा R15 स्पोर्ट्स बाइक से इंस्पायर हो सकती है। जिसमें आपको तमाम प्रकार की नई और आधुनिक पार्ट्स से जुड़े हुए देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल आगे हम आपको इस नए वेरिएंट वाली हीरो करिज्मा में आने वाले तमाम चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hero Karizma New Varient का इंजन

हीरो मोटर कंपनी के करिज्मा के इस नए वेरिएंट में आपको 210cc का इंजन पावर दिया जा सकता है। जिसमें एयर कूल्ड सिस्टम भी हो सकता है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक विद ABS का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दे यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकती है।

Hero Karizma New Varient की फीचर्स

कुछ नए फीचर्स के मद्देनजर इस बाइक में आपको एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Hero Karizma New Varient की कीमत

फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि हीरो मोटर कंपनी के इस नए वेरिएंट वाली करिज्मा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.20 लाख रुपए के करीब हो सकती है।  हालांकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत में आपको थोड़े बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है।

Latest posts:-

Exit mobile version