Site icon Motor Radar

पहली बार भारतीय सड़कों पर सैर के लिए निकली Harley-Davidson X440, लड़कियां…

harley-davidson-x440

harley-davidson-x440

हार्ले-डैविडसन की सबसे सस्ती बाइक X440 (Harley-Davidson X440) की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और जो रिपोर्ट सामने आ रहे है उसके मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक के 1,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी है। इस बाइक के अबतक 25 हजार यूनिट्स की बुकिंग कंपनी को मिली है, कस्टमर्स को लंबा इंतजार न करना पड़े उसके लिए बुकिंग को होल्ड कर दिया गया था, लेकिन अब बुकिंग फिर शुरू हो चुकी है।

बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप स्पेक के साथ 2.79 लाख रुपये तक जाती है। बाइक के वैरिएंट्स में आपको कोई खास अंतर नजर नहीं आएगा, मुख्य तौर पर इसके लुक को ही बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

25 हजार यूनिट्स की बुकिंग

हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले-डैविडसन X440 के 25 हजार यूनिट्स का आर्डर मिला है, जोकि कारोबारी लिहाज से बेहतर माना जा सकता है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक वो प्रोडक्शन को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि अगले चार-पांच महीने में डिलीवरी टारगेट को पूरा किया जा सके। बुकिंग शुरू होने से ये संख्या और बढ़ने वाली है।

ये भी पढ़ें: Top 4 cars under 10 lakh: इन्हे मिला है देश की सबसे शानदार कार होने का तमगा

इंजन पॉवरट्रेन

हार्ले-डैविडसन X440 में 440CC का इंजन दिया गया है, ये एयर-ऑइल कूल्ड फीचर के साथ आता है। इस इंजन में 38nm का टॉर्क और 27.6bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 गियर मिल जाते हैं, इनके होने से सफर को आसान बनाने में मदद मिलने वाली है।

फीचर्स

हार्ले-डैविडसन X440 के फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम आता है। इस X440 बाइक का वजन 190.5 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13.5 लीटर है। अलग-अलग मॉडल के आधार पर बेस मॉडल में सिंगल-टोन पेंट मिलता है और वायर-स्पोक व्हील के साथ आता है।

मिड मॉडल में अलॉय व्हील और डुअल-टोन फिनिश मिलता है। टॉप-स्पेक मॉडल में डायमंड-कट अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 3डी लोगो जैसी खूबियां मिल जाती हैं।अगर आप भी एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और रॉयल एनफील्ड का विकल्प देख रहे हैं तो Harley-Davidson X440 के लिए जा सकते हैं। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जल्द से जल्द बुक करने पर डिलीवरी भी जल्दी मिलेगी।

Latest posts:-

Exit mobile version