किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में अपडेटेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 सॉनेट (2022 Sonet) के साथ-साथ मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस (Seltos) को लॉन्च कर दिया है.
सॉनेट के टॉप ट्रिम्स में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कलर मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले लगा है. अपडेट किए गए मॉडल में कलर MID को HTX ट्रिम से लेकर टॉप-एंड वेरिएंट तक देखा जा सकता है.