TOYOTA HILUX PICKUP TRUCK

देखें टोयोटा की दमदार पिकअप हिलक्स में क्या मिलने वाले है फीचर्स और कितनी हो सकती है इसकी कीमत

टोयोटा हिल्क्स पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर पिकअप है और यह अपनी टफनेस और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है।

न्यू जेनरेशन टोयोटा हिल्क्स, फॉर्च्यूनर के प्लेटफॉर्म पर बनी है लेकिन दिखने में बड़ा लगता है. 

Toyota Hilux में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, क्लैडिंग और यूनीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक अलग रफ एंड टफ बम्पर मिलेगा

बात करे सेफ्टी की तो हिलक्स में एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकता है

टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर की तरह 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलने वाला है. यह 201 BHP की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सछम है.

साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल को और बेहतर बनाने के लिए लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव मिलने वाला है

बात करे इंटेरियर की तो 8-इंच का इंस्ट्रुमेंट कंसोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक वाइपर्स और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Isuzu D-Max से होने वाला है। भारत में फिलहाल Isuzu D-Max ही एकमात्र लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 24-38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.