NEW MG HECTOR SHINE

देखिये मॉरिस गैरेज की New MG Hector Shine का दमदार लुक

मॉरिस गैरेज ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी का New वेरिएंट MG Hector Shine लॉन्च किया है।

जो कि बहुत ही दमदार लुक के साथ बेस्ट फीचर्स का Combination है।

पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध Hector Shine की कीमत 14.5 लाख रुपए से शुरू होती है।

MG Hector Shine के Design की बात करें तो क्रोम वाला ग्रिल, LED Headlight, एलईडी टेल लाइट, फोग लैंप, 17 इंच के Alloy Wheels दिए गये हैं।

हेक्टर शाइन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्ट तकनीक, 3.5 इंच का एमआईडी व सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

एमजी हेक्टर में 1.5 लीटर Turbo Petrol, 2.0 लीटर Diesel Engine व पेट्रोल इंजन के साथ Mild Hybrid तकनीक दिया गया है।

एमजी मोटर हेक्टर शाइन पर 5 साल की असीमित-किलोमीटर वारंटी, 5 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जा रहा है।