मात्र 21 हजार रुपये में अपने नाम कर सकते हैं Honda Elevate, ये रही तरकीब

Honda की अपकमिंग suv कार Honda Elevate के फीचर्स का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है और इसी इंतजार को ख़त्म करते हुए कंपनी एक के बाद एक सभी वैरिएंट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जारी कर रही है। Elevate के आने से मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कारों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है, हालाँकि खुद एलेवेटे के लिए भी राह आसान नहीं होने वाली है। सितंबर 2023 तक डिलीवरी की बात कहने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों जगह शुरू कर दी है।

कार के सभी वैरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप मिलने वाले हैं, इनके इसके बेस मॉडल के टायर का साइज आर16 हो सकता है। बटन स्टार्ट, होंडा स्मार्ट एंट्री सिस्टम, पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग और डुअल फ्रंट एयरबैग दिए जाने की बात सामने आ रही है। एलिवेट वी मिड-वेरिएंट में 4 स्पीकर, वायरलेस कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, होंडा कनेक्ट के साथ एक फ्लोटिंग टाइप 20.3 सेमी (8 इंच) दमदार टचस्क्रीन डिस्प्ले यूनिट दिया जाने वाला है। इसके साथ मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और एचएफटी कंट्रोल जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: Top Bikes in India: वह टॉप 6 कंपनियां, जिन्होंने जून में बेचे सबसे ज्यादा बाइक्स और स्कूटर

होंडा एलिवेट के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और उंचाई 1,650 मिमी है। इसमें 2,650 मिमी लंबा व्हीलबेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है, इसके टायर का साइज R17 है, जोकि अलॉय व्हील पर चलता है और 458 लीटर बूट स्पेस के साथ कम्फर्ट को बेहतर बनाने में मदद करता है। बात कलर्स की करें तो इसके साथ कुल 10 रंग का विकल्प मिलने वाला है जिसमें 7 मोनोटोन और 3 डुअल टोन शामिल होंगे।

सेफ्टी के मामले में भी Honda Elevate काफी बेहतर होने वाली है, इसके लिए कई खास उपाय कोई गए हैं, जिसमें एयरबैग्स से लेकर क्रैश सेंसर, ऑटो हेडलैंप, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, क्रूज कंट्रोल और सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। कार की कीमत को लेकर जल्द ही कोई आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है, इसकी बुकिंग टोकन राशि 21 हजार रुपये है।

Latest posts:-