Site icon Motor Radar

Yamaha TMax Maxi की कीमत सुन उड़ जाएंगे होस? अभी तो केवल टेस्टिंग के दौरान…

yamaha-tmax-maxi

yamaha-tmax-maxi

बड़े-बड़े देशों में मैक्सी और मैक्सी-स्टाइल स्कूटर की डिमांड हाल की दिनों में तेजी से बढ़ी है, उससे भी बड़ी बात ये है की ऐसे स्कूटर्स को भारत में भी पसंद किया जा रहा है। इसी मार्केट को अपने हिस्से में लाने के लिए कंपनियां भी प्रयास कर रही हैं। भारत में इस सेगमेंट की शुरुआत अप्रिलिया एसएक्सआर 125, 160, यामाहा एयरॉक्स 155, कीवे विएस्टे 300 और बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी जैसे स्कूटर्स के साथ हो चुकी है और अब इसमें एक बड़े प्लयेर की एंट्री होने जा रही है।

इस प्लेयर का नाम Yamaha है। कुछ समय पहले ही लीक हुई तस्वीरें में यी साफ देखा जा सकता है की कंपनी एक नए स्कूटर (Yamaha TMax Maxi) को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस स्कूटर के नाम और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है की ये साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

यामाहा के जिस मैक्सी स्कूटर की चर्चा हो रही है, उसे प्रीमियम सेगमेंट में लेकर आने की बात चल रही है। इसकी शुरुआती कीमत बीस लाख रुपये बताई जा रही है, हालांकि लॉन्च के वक़्त ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। भारत में यामाहा के पास अभी भी बाइक और स्कूटर्स की एक सिमित संख्या है, लेकिन आगे इसमें विस्तार देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने MT-03 और YZF-R3 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ MT-07, MT-09 और YZF-R7 के लॉन्च की उम्मीद अधिक है।

ये भी पढ़ें: Tata Harrier Facelift दिवाली धमाका! 31.24cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस के साथ…

भारत दुनिया का सबसे बड़ा 2W मार्केट है, बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी पहले से ही बिक्री पर है, इसे देखते हुए एक प्रीमियम मैक्सी स्कूटर लॉन्च करने का यही सही समय है। यामाहा मोटर्स इसी को लेकर प्लानिंग कर रही है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए स्कूटर में फीचर्स प्रीमियम स्तर के होंगे और इंजन भी दमदार होने वाला है।

इसमें 562cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V इंजन दिया हुआ हो सकता है, ये 7,500 आरपीएम पर 47 bhp की पावर और 5,250 आरपीएम पर 56 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता लेकर आ सकता है। दावों के मुताबिक 15 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आने वाले इस स्कूटर में 22kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता होगी।

Latest posts:-

Exit mobile version