कटीले अंदाज में वापस आ रही है Yamaha Rx100? Hero और Honda जैसी…

स्पोर्ट्स बाइक सेक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए यामाहा कंपनी आगे आने वाले समय में कुछ बड़ा करने जा रही है, मिडिल क्लास तक पहुंचने के लिए कम कीमत की बाइक्स लॉन्च करने की प्लानिंग में है, इसके लिए एक पुराने नाम पर विचार किया जा रहा है।

ये नाम कोई और नहीं बल्कि Yamaha Rx100 है, जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय मिडिल क्लास को टारगेट करने के लिए यामाहा कंपनी Rx को वापस लेकर आ रही है। दरअसल, यामाहा अभी अपना पूरा फोकस स्पोर्ट्स सेगमेंट में लगाए हुए है और बाकी Hero और Honda जैसी कम्यूटर बाइक मेकर कंपनियां अभी भी ज्यादा फोकस कम कीमत वाली कम्यूटर बाइक्स पर दिखा रही हैं, ऐसे में यामाहा के पास यही मौका है जब एक साथ बड़े वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।

कंपनी के बड़े में शामिल बाइक्स की रेंज हाई है और उनकी कीमत भी अधिक है, लेकिन कंपनी के नए प्लान के मुताबिक जल्द ही एक किफायती बाइक लॉन्च की जाएगी।कुछ समय पहले ये खबर आई थी की यामाहा कंपनी अपनी RX100 को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन जब हमने कंपनी के ओफ्फिसिअल्स से इसके बारे में जानना चाहा तो पता लगा की अभी RX100 को वापसी करवाने का उनका कोई प्लान नहीं है और संभव है की आगे हो भी ना।

अधिकारी के मुताबिक 100 सीसी का बाइक लॉन्च करने पर कंपनी की साख पर असर पड़ेगा, जिसके लिए कोई भी तैयार नहीं है। देश में कारोबार करने वाली अन्य कंपनियां भी स्पोर्ट्स सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, एक महीने पहले ही हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डैविडसन के साथ मिलकर एक क्रूजर बाइक लॉन्च की थी और पिछले महीने की आखिरी तारीख को हीरो ने अपनी सालों पुरानी Karizma को एक नए पॉवरट्रेन के लॉन्च किया गया है।

Bajaj Auto साल के अंत तक 6 नई बाइक्स को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी शुरुआत कल लॉन्च हुई Pulsar N150 के साथ हो चुकी है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के ये कदम दिखाते हैं भारतीय कस्टमर कम्यूटर उठकर तेजी से स्पोर्ट्स बाइक की ओर बढ़ रहे हैं।