Yamaha R15 V5: भारतीय युवाओं के बीच अगर सबसे ज्यादा कोई स्पोर्ट्स बाइक प्रसिद्ध है तो वह यामाहा मोटर कंपनी की R15 सीरीज है। और कंपनी भी समय-समय पर अपने इस सीरीज में एक नया नाम जोड़ते रहती है। अब इसी बीच कंपनी के कुछ सूत्रों द्वारा खबर सामने आ रही है कि यामाहा अपने इस सीरीज में एक और नाम जोड़ने वाला है।
यानी की कंपनी बहुत जल्द R15 की नई वर्जन (V5) को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि आपको बता दे इसको लेकर के यामाहा मोटर कंपनी के तरफ से अभी तक किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, कंपनी के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि R15 के इस नए वर्जन में आपको तमाम तरीके की नई चीजे देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी हद तक R1 से इंस्पायर हो सकता है। आपको बता दे कि अभी हालही में कंपनी ने अपने इसी सीरीज में वर्जन 4 (V4) को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों द्वारा उतना पसंद नहीं किया गया था। इसीलिए माना जा रहा है कि इस नए वर्जन को लेकर के कंपनी कोई भी गलती नहीं करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च किया नया आउटलेट, इसका नाम है Premia, मिलेंगी ये बाइक्स
Yamaha R15 V5 का इंजन
यामाहा मोटर कंपनी के इस नए स्पोर्ट्स बाइक में आपको मौजूदा मॉडल की तरह ही 150cc का इंजन पावर देखने को मिल सकता है। जो कि 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकता है। और इसके दोनों डिस्क ब्रेक में एबीएस सिस्टम दिया जा सकता है।
Yamaha R15 V5 की माइलेज
फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि इस इंजन पावर के साथ यामाहा की यह नई स्पोर्ट्स बाइक लगभग 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है और इसमें आपको लगभग 16 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा सकता है।
Yamaha R15 V5 की फीचर्स
Yamaha R15 V5 में आपको ABS सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और एलइडी बैक लाइट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Yamaha R15 V5 की कीमत
फिलहाल इसके कीमत को लेकर के कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्पोर्ट्स बाइक को लगभग 2 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल