TVS Raider को आज कौन नहीं जानता है, ये बाइक पिछले डेढ़ साल से सभी की पसंदीदा बाइक बनी हुई है। स्पोर्टी लुक और धाकड़ फीचर्स के साथ परफॉरमेंस में भी ये बाइक बेहद ही शानदार है। बेस मॉडल को लॉन्च करने के बाद से अबतक इसके दो अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए गए हैं, इसमें एक सिंगल सीट और दूसरा मार्वल एडिशन है।
अब जो बात सुनने में आ रही है उसके अनुसार Tvs motor कंपनी रेडर के एक और वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इसके नाम को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बदलावों को लेकर कुछ जानकारी मिली है, जो अभी आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं TVS Raider के 2.O के साथ आने वाले बदलावों के बारे में।
Raider 2.O जिन बड़े बदलावों को किया जाने वाला है, उनमें बाइक के टैंक को नए सिरे से डिज़ाइन किया जाना शामिल है। जानकारी के मुताबिक अपाचे RTR की तर्ज पर इसे तैयार किया जा रहा है, हालांकि इसकी क्षमता में कोई भी बदलाव नहीं किया जाने वाला है। अभी इसकी क्षमता 10 लीटर है, जिसे फुल करने पर 650 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:Electric vs Petrol scooter: ऑटो इतिहास की सबसे तगड़ी रिपोर्ट, खुल जाएंगी ऑंखें
ऐसा इसलिए की कंपनी रेडर के साथ 65 से 67kmpl माइलेज का दावा करती है। स्पेसिफिकेशन्स को देखने पर पता लगता है की TVS Raider में Air and oil cooled single cylinder, SI इंजन दिया गया है, जो 124.8 cc डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है। इसमें 7500 rpm पर 11.38 PS और 6000 rpm पर 11.2 Nm की पावर और टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है।
सेफ्टी फीचर्स को इन्हैंस करने के लिए TVS Raider के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, ये Synchronized Braking System के साथ आता है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया गया है, जोकि ब्लूथूत कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, नेविगेशन, सर्विस इंडिकेटर, DRLs और राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं।
राइडिंग मोड्स के साथ बाइक को ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट, वॉयस असिस्ट, राइड रिपोर्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट सेंसर, ह्यूमन मशीन इंटरफेस ऑपरेशन, वेदर अपडेट की सुविधा भी बाइक के साथ मिल जाती है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल