भारतीय बाजार में युवा पीढ़ी के बीच एंट्री लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें ढाई से तीन लाख के कीमत वाली बाइक मॉडल सबसे ज्यादा बिकती है। दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ-साथ ये बाइक्स माइलेज के मामले में भी ग्राहकों को संतुष्ट करने में सफल रही हैं। इस रिपोर्ट में उन पांच मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे है जो 2.5-3 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होने जा रही हैं।
हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) अगले महीने नई मोटरसाइकिल X440 लॉन्च करने जा रही हैं। इस नियो-रेट्रो रोडस्टर में 440 सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन मिलने वाला है, जिससे 35 बीएचपी की पावर मिलेगा। हार्ले-डेविडसन X440 के फीचर लिस्ट में एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसडी फ्रंट फोर्क आदि शामिल हैं।
बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्बलर
बजाज-ट्रायम्फ संयुक्त रूप से अपनी साझेदारी में पहली मोटरसाइकिल के रूप में रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर मॉडल लॉन्च करेगी। इनमें से एक मॉडल 5 जुलाई को भारत में लॉन्च हो जायेगा। इस बाइक में ड्राइविंग पावर प्रदान करने के लिए 400 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- High Performance Motorcycle: Big Boy’s की पहली पंसद, 200-500 सीसी की हाई परफार्मेंस मोटरसाइकिल
नई जनरेशन केटीएम 390 ड्यूक
भारतीय बाजार में कुछ ही महीनों में केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) के नए वर्जन से पर्दा उठ जाएगा। इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह मोटरसाइकिल एक नए चेसिस और सब फ्रेम पर आधारित होगी। केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) बाइक के इंजन में नए टुनिंग से पावर और टॉर्क बढ़ जायेगा, जो वाकई में केटीएम 390 ड्यूक लवर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस बाइक में कई सारे लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलने वाले है, जैसे की नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
ये भी पढ़ें- Creta के टक्कर में जल्द आ रही Tata की Sunroof वाली न्यू Blackbird, कम पैसे में धांसू फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) का भारतीय सड़को पे जबरदस्त टेस्टिंग होने के बाद रॉयल एनफील्ड जल्द ही इसको लॉन्च करने वाला है। डुअल पर्पज एडवेंचर टूरर मॉडल में नया 450cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, नया फ्रेम, लॉन्ग ट्रैवल के लिए यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग आदि की मिलने वाला है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310)
TVS मोटर कंपनी इस साल Apache RR 310 पर आधारित एक नेकेड फ्लैगशिप मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 लाने जा रही है। इसमें 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है। जिसका इस्तेमाल BMW G310 R, BMW G310 GS और BMW G310 RR मॉडल में किया जाता है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌