दिवाली और दशहरा शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। धीरे-धीरे पूरा देश दिवाली और दशहरा का पर्व आने से पहले ही आनंदमयी हो रहा है। ऐसे समय में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, अप्रिलिया जैसी मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को सरप्राइज देने के लिए देश में 400 से 450 सीसी की मोटरसाइकिल लाने जा रही हैं। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में प्लान कर रहे है बाइक लेने की तो यह अच्छा अवसर हो सकता है। आइए देखते हैं इस फेस्टिव सीजन में भारत में कौन कौन सी बाइक्स लॉन्च होने वाली है।
Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452 आखिरकार कई सभी अटकलों को खत्म करते हुए इस महीने के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। यह Royal Enfield का पहला ड्यूल पर्पस वाली एडवेंचर टूरर मोटरबाइक मॉडल है, जिसमें बिल्कुल नए 452cc वाला लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। 40 बीएचपी की इस बाइक में छह गियर होंगे। बात करे इस बाइक के फीचर की तो इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, ट्रांसपेरेंट विंड स्क्रीन, एलईडी टेल लैंप, एलईडी इंडिकेटर, स्प्लिट सीटें, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चौड़े हैंडल बार सहित अन्य फीचर भी मिलने वाले है।
ये भी पढ़े- New Maruti Suzuki Swift: दमदार लुक के साथ लॉन्च हो रही नई स्विफ्ट, फोटो लीक होते ही हंगामा
Royal Enfield Himalayan 452 में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और मोनशॉक रियर सस्पेंशन मिलने वाले है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक होंगे। Royal Enfield Himalayan 452 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.60 लाख रुपये हो सकती है।
Triumph Scrambler 400X
मशहूर ब्रिटिश बाइक कंपनी Triumph ने Bajaj के साथ पार्टनरशिप में Triumph Speed 400 को भारत में लॉन्च कर के सनसनी मचा दी है। कंपनी के एक और मॉडल Scrambler 400X की कीमत की घोषणा अक्टूबर में ही होने वाली है। Speed 400 की तरह इस बाइक में भी 398 cc का DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। Triumph Scrambler 400X में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, ऊँची सीट, लंबा व्हीलबेस और बड़ा पहिया इसे सड़क पर आराम से चलने में मदद करेंगे।
Aprilia RS 457
Aprilia RS 457 ने पिछले महीने भारत में आयोजित MotoGP में Aprilia RS 457 को शोकेस किया था। इस स्पोर्ट्स बाइक में इस्तेमाल किया गया 457 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन अधिकतम 47 बीएचपी की पावर देने में सक्षम है। स्पोर्टी लुक और शानदार परफॉर्मेंस वाली इस बाइक को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यानी यह भारत में यह बाइक अप्रिलिया की सबसे सस्ती बाइक होगी।
Latest Post-
- Top 5 Bikes: भारत में इन पांच बाइक्स का है जलवा, हर महीने बिकती हैं लाखों में
- परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर
- Honda CB350: सिर्फ 44 हजार में घर लाएं होंडा की नई बुलेट बाइक, देखें कैसे?
- Electric Car: 300 किमी की टॉप स्पीड के साथ बाजार में धमाल मचाने आई दमदार इलेक्ट्रिक कार!
- 30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!