Bajaj Discover 2024: बजाज मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध बाइकों में से एक Discover को कंपनी फिर से नए मॉडल के साथ लॉन्च करने जा रही है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ समय से बजाज कंपनी के इस मोटरसाइकिल की सेल्स काफी घट गई है, और अब कंपनी को लग रहा है कि इस बाइक को अपडेट करने की आवश्यकता है। बता दें, कंपनी के सूत्रों का मानना है कि इस अपडेट के साथ सेल्स बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल, Bajaj Discover 2024 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन इस खबर के माध्यम से हम आपको इसमें आने वाली इंजन से लेकर के फीचर्स तक के बारे में बताएंगे। साथ ही हम आपको इसके एक्स शोरूम कीमत के बारे में भी बातएंगे।
Bajaj Discover 2024 की इंजन
कंपनी के सूत्रों की माने तो इसे दो अलग-अलग इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यानी कि इस बाइक को 125cc और 135cc में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही इंजन वाली बाइकों में आपको 5 गियर बॉक्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही 125cc वाली बाइक के आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, 135cc वाली बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Hyundai की इस कार ने किया धमाल, प्रतिदिन 1,800 यूनिट्स आर्डर के साथ तेजी से बढ़ रहा वेटिंग पीरियड
Bajaj Discover 2024 की माइलेज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 125cc और 135cc वाली दोनों बाइक में आपको लगभग 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। जोकि लमसम क्रमशः 55 kmpl और 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Bajaj Discover 2024 की फीचर्स
जैसा कि कंपनी के सूत्रों ने बताया है दोनों ही बाइकों की फीचर्स समान हो सकती है। जिसमें कुछ नए फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि साइड स्टैंड इंडिकेटर, नेवीगेशन, और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे कुछ बेसिक फीचर्स के तौर पर एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसी कुछ और चीजें भी जोड़ी जा सकती है।
Bajaj Discover 2024 की कीमत
माना जा रहा है कि 125cc वाले इंजन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,000 रुपए और 135cc वाले इंजन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 95,000 रुपए पड़ सकती है।