Site icon Motor Radar

सड़कों पर नजर आई Tata Punch electric, टेस्टिंग में ही देखने को मिल गया ये

tata-punch-electric

tata-punch-electric

Tata Punch electric: ICE सेगमेंट के बाद अब Tata और Hyundai इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं, जी हां भारत की दो दिग्गज कार निर्माता कंपनियां एक दूसरे के लिए चुनौती पेश करने जा रही है। हाल ही में सामने आई तस्वीरें ने ये साफ कर दिया है की टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार Suv कार Punch के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

ये कार इसी साल लॉन्च होने वाली है, हालांकि अबतक कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सुनने को नहीं मिला है। दूसरी ओर Hyundai ने अपनी Exter के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है, शुरुआती तौर पर केवल पॉवरट्रेन में बदलाव के साथ आने वाली ये कार अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है।

जुलाई महीने की जो सेल रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक टाटा पंच के करीब 12 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि 7 हजार यूनिट्स के करीब की बिक्री के साथ एक्सटर कंपनी की टॉप तीन कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। आइए जानते हैं किन खूबियों के साथ आने वाली है टाटा पंच इलेक्ट्रिक और क्या हो सकती है इसकी रेंज।

पांच सीटर टाटा पंच इलेक्ट्रिक देश की टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही है, इसके फीचर्स भी कीमत के हिसाब से काफी सही माने गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस कार को 10.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, टॉप मॉडल के साथ कार की कीमत 14 लाख रुपये तक जा सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक में टाटा टिआगो के इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ कार की रेंज 350 किलोमीटर तक हो सकती है। यानी की एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 350km तक की दूरी तय कर सकती है।

कार के इंटीरियर में एक नया डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया जाने वाला है, इसके साथ कुछ नए फीचर्स भी जुड़ जाएंगे। सेफ्टी के लिए पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और स्मार्ट मोड दिया जाने वाला है, इसके होने से कार सुरक्षित रहने वाली है। जैसे ही आधिकारिक जानकारी मिलती है आपके लिए लेकर आएंगे।

Exit mobile version