सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा वाले SUV सेगमेंट में कंपनियां एक से बढ़कर एक नए मॉडल लेकर आ रही हैं। इनमें टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos और Honda Elevate को कड़ी चुनौती देने के लिए टाटा मोटर्स ने एक नई कार को लेकर आने का मन बना लिया है। इस कार का नाम Tata Curvv है, कूपे स्टाइल के साथ आने वाली इस कार को सभी पैमाने पर टेस्ट कर लिया गया है। जो ख़बरें आ रही हैं उनके मुताबिक टाटा कर्व का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है।
दरअसल टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले ही Tata Curvv को शोकेस किया था और उसके साथ कुछ जानकारियां भी सामने आईं थी, जिनके मुताबिक टाटा कर्व उनकी रेंज की एकलौती ऐसी कार होगी, जिसके एक साथ ICE, CNG और Electric मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा कर्व एक पांच सीटर कार होने वाली है, इसमें मिलने वाली बाकी की खूबियां भी प्रीमियम होंगी। इस कार में कम्फर्ट के लिए गद्देदार सीट्स मिलेंगी, जोकि लंबे सफर के लिए भी सहायक होने वाली हैं। कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 500 किमी होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: IGNIS, S-PRESSO, WAGNOR और SWIFT की सेफ्टी रेटिंग देख फट जाएंगी ऑंखें!
ICE मॉडल के लिए, Tata एक नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करने जा रही है। यह इंजन 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिल सकता है, अभी ये खूबी नेक्सॉन फेसलिफ्ट में उपलब्ध है।
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाटा कर्व के आने से एक बड़े कस्टमर बेस के लिए विकल्प आने वाला है, ये कार कीमत के मामले में भी सही होने वाली है। एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है की टाटा कर्व लंबी रेस का खिलाडी होने वाली है, इसके पीछे की वजह है वैरायटी। कस्टमर्स को अगले एक-डेढ़ साल में इस कार के सभी तीन विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें जो पसंद आएगा वो खरीद सकता है। जैसे ही ये कार लॉन्च होती है आपको जानकारी दी जाएगी।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट