Site icon Motor Radar

Suzuki Swift 2024: ये लो जी, आ गई सबकी आंखों का तारा स्विफ्ट फेसलिफ्ट?

suzuki-swift-2024

suzuki-swift-2024

Suzuki Swift 2024: जापान में मोबिलिटी शो शुरू हो गया है, भारत के ऑटो एक्सपो की तरह ही जापान में भी कंपनियां नई कारें सामने आ रही हैं। जापानी कंपनी सुजुकी इस शो में लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का नया कॉन्सेप्ट लेकर आई है। इस कार में एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन बिल्कुल अलग है, इसके साथ इंजन में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मालूम हो कि जापानी कंपनी इस कार को भारत में भी लॉन्च करेगी। इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

2024 सुजुकी स्विफ्ट फीचर्स

सुजुकी स्विफ्ट में कई हाईटेक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे। जैसे- डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंटर कंसोल, मल्टी-फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है। भारत में जिस मॉडल को लॉन्च किया जाएगा, उसमें कुछ अलग भी देखने को मिल सकता है।

सुजुकी स्विफ्ट में नया क्या है?

सुजुकी स्विफ्ट के जिस मॉडल को पेश किया गया है, इसका लुक पूरी तरह से बदल चुका है। कार में एलईडी हेडलाइट्स को बदल दिया गया है, नए बोनट, ग्रिल, इंसर्ट, फ्रंट बम्पर और फॉग लैंप जोड़े गए हैं, ये सभी नए लुक को और भी निखार देते हैं। अन्य बदलाव में नए डिजाइन के डुअल टोन अलॉय व्हील और C आकार के टेल लैंप दिए गए हैं। इन बातों से एक चीज साफ है की स्विफ्ट का नया मॉडल पूरी तरह से आकर्षक होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Top Car: इन कारों का दिवाना है पूरा भारत, परफॉरमेंस देख सभी हुए हैरान

2024 सुजुकी स्विफ्ट इंजन

सुजुकी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट के नए मॉडल में एक हाइब्रिड इंजन मिलेगा, यानी की कार की तकर पहले से बढ़ने वाली है। इसमें 1.2 लीटर का K सीरीज तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कार एक लीटर फ्यूल में 35 से 40 किमी का सफर तय करने वाली है। कंपनी इससे पहले भी कई गाड़ियों को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है और अबतक इन्हें सफलता भी मिली है।

Latest posts:-

Exit mobile version