Site icon Motor Radar

26 अक्टूबर को आने वाली है Suzuki ewx? जापान के इवेंट में देखने को मिलेगी पहली

suzuki ewx

suzuki ewx

जनवरी में हुए ऑटो-एक्सपो के दौरान मारुती सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार evx को शोकेस किया था और बताया था की इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला आने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक और किआ सेल्टोस इलेक्ट्रिक से हो सकता है। अभी इसके लॉन्च में काफी समय है, लेकिन उससे पहले सुजुकी ने एक और बड़ा सरप्राइज दिया है, जी हाँ अभी जो कार देख रहे हैं ये कंपनी का नया इलेक्ट्रिक कांसेप्ट मॉडल है।

डिज़ाइन देखने पर ये काफी हदतक Maruti Wagnor की तरह है और ऐसा कहा भी जा रहा है की ये वैगनऑर का इलेक्ट्रिक अवतार है। अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो इसे टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक, सिट्रोएन सी-3 और एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक से हो सकता है।

वैगनऑर की तरह दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को ewx नाम दिया गया है, जोकि दो साल पहले ही लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन कुछ वजहों से इसकी लॉन्चिंग क टाल दिया गया था। कंपनी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारुती अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के प्लान में बदलाव कर सकती है, यानी की समय से पहले भी भारत में मारुती की इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी की कंपनियां भी तेजी से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन की ओर रुख कर रही हैं और अगर ज्यादा देर हुई तो मारुती सुजुकी पिछड़ सकती है।

Suzuki ewx को इसी महीने की 26 तारीख से शुरू होने वाले जापान ऑटोमोबाइल इवेंट में शोकेस किया जाने वाला है, ये इवेंट नवंबर 5 तक चलने वाला है। इस इवेंट में सिर्फ सुजुकी ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया की वो तमाम बड़ी कंपनियां शामिल होने वाली हैं, जो अपने कारोबार को और आगे लेकर जाने वाली हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो अभी फ़िलहाल मारुती की पास ऐसी कोई भी कार नहीं है, लेकिन टाटा मोटर्स, सिट्रोएन, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां पहले ही मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना चुकी हैं।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अभी सबसे बड़ी प्लेयर टाटा मोटर्स है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है की मारुती भी यहां स्थान बनाने वाली और ये तभी मुक्किन है, जब सस्ती कारों पर फोकस किया जयेगा।

Exit mobile version