Tata Tiago के नए लुक को देखते ही शोरूम आने वाली है भारी भीड़

Tata Tiago New: कार बनाने के मामले में टाटा मोटर्स काफी दिनों से बाकी कंपनियों से पीछे चल रही थी लेकिन जब से कंपनी ने अपनी Tata Tiago को मार्केट में उतारा है तब से ही टाटा मोटर्स की कारों को भारतीय ग्राहक द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। और कंपनी भी इस बात को अच्छे तरीके से जानती है इसीलिए कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी Tiago को एक नए अवतार में दोबारा से लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है लेकिन इसकी मॉडल और इसके फीचर्स आपको मौजूदा मिल रही Tiago से काफी अलग देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि 2025 के शुरुआती महीने में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है।

क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है?

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इसकी मॉडल पूरी तरह से बदल सकती है। माना जा रहा है कि इसके नए मॉडल को आज के युवा जनरेशन को देखते हुए डिजाइन किया जा रहा है। और इसमें आपको तमाम तरीके के एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Sports 2024 के साथ मचेगा बवाल, अब माइलेज के बाप की अम्मा आने वाली हैं

कैसा इंजन पावर होगा

सूत्रों की मानें तो इस कार में आपको एक पेट्रोल (1199 cc) और एक सीएनजी (1199 cc) इंजन देखने को मिल सकता है। दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। वहीं, इस नई कार में आपको 6 गियर बॉक्स देखने को मिल सकते हैं।

कैसी होगी इसकी माइलेज

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस नई कार में आपको लगभग 60 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी जा सकती है। जिसमें कार पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 23 kmpl और सीएनजी इंजन के साथ लगभग 28km/kg की माइलेज दे सकती है।

क्या नए फीचर्स इसमें जुड़ने वाले हैं

कुछ नए फीचर्स के नाम पर इस Tata Tiago New में आपको सिंगल सनरूफ, 5 एयर बैग्स, सोनी म्यूजिक सिस्टम और नेविगेशन जैसी चीजें जोड़ी जा सकती है।

किस कीमत पर होगी लॉन्च

कंपनी के सूत्रों की माने तो Tata Tiago New के कुल 8 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं। जिसकी शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 8.30 लाख रुपए हो सकती है।