Royal Enfield Upcoming Bikes: क्रूजर बाइक सेगमेंट की बादशाह कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स की धूम हमेशा रहती है। चाहे वह 350 सीसी हंटर हो, क्लासिक या एडवेंचर बाइक हिमालयन। इन सभी बाइक्स को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है। कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड तीन नई बाइक लेकर आ रही है। इसमें से एक बुलेट 350 लॉन्च हो चुकी है, इसके कीमत 1.73 लाख से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। आइए जानते हैं कंपनी की नई बाइक्स के बारे में।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 इस साल के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक का नया वर्जन लेकर आ रही है। इस बाइक की कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बात स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें 452 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जो अधिकतम 40hp की पावर देगा और इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड उन लोगों के लिए शॉटगन 650 लेकर आ रही है, जो वजनी बाइक्स को चलाना पसंद करते हैं। शॉटगन 650 दमदार इंजन और शानदार फीचर्स, मस्कुलर लुक के साथ आने वाली है, ये लुक जाहिर तौर पर आपको भी काफी पसंद आने वाला है। बाइक में 650 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन होगा। ये कंपनी के लाइनअप में तीसरी 650 सीसी बाइक होगी, जोकि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। बाइक के फीचर्स की जानकारी अगले महीने जारी हो सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350
रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में एक और दमदार बाइक लेकर आ रही है, जोकि हंटर, क्लासिक, बुलेट की तरह आपको राइडिंग का मजा देने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाम अलग होने की वजह से बाइक का लुक भी अलग हो सकता है। इस बाइक में लंबे हैंडलबार, फॉरवर्ड सेट फुटपेग देखा जा सकता हैं।
हाल के दिनों में रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए कई कंपनियों ने अपनी नई बाइक्स को लॉन्च किया है, हालांकि कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है की वो अपने सेगमेंट में बाकी कंपनियों से काफी आगे हैं।