पहली बार में ही Royal Enfield Shotgun 650 पर बैठने को तैयार हो जाएगी आपकी बंदी!

Royal Enfield ने तगड़े इंजन वाली बाइक्स को लॉन्च करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एक और बाइक आने वाली है, जिसका नाम Royal Enfield Shotgun 650 होने वाला है। जैसा की इस बाइक का नाम ही तगड़ा है, ऐसे ही इसके फीचर्स भी शानदार हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के भारत में मई 2024 में 3 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा की रॉयल एनफील्ड इतने दमदार इंजन के साथ बाइक लॉन्च कर रही है, मौजूदा समय में इनके पास इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियर 650 हैं।

शॉटगन 650 के लिए मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना उतना भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इसी की तरह एक बाइक बीएसए गोल्ड स्टार भी साल के अगले साल के अंत तक लॉन्च होने जा रही है। रॉयल एनफील्ड ने मिलान में 2021 EICMA शो में SG650 ट्विन कॉन्सेप्ट बाइक को पहली बार शोकेस किया था और अब इसकी लॉन्च को लेकर बातें सुनने को मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Bajaj Cluster VI: ओ भाई साहब, नई बाइक लेकर आ रही है बजाज

रिपोर्ट्स के मुताबिक Shotgun 650 में रॉयल एनफील्ड बॉबर के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक के कांसेप्ट मॉडल में सिंगल फ्लोटिंग-स्टाइल सीट, एक छोटा ट्यूबलर हैंडलबार, कटा हुआ फ्रंट और रियर फेंडर, बार-एंड मिरर और मोटे टायर देखने को मिला था।

स्टाइलिंग में फ्रंट एंड पर रेट्रो-स्टाइल पॉलिश एल्यूमीनियम फिनिश और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स लगे थे। 650cc, पैरेलल-ट्विन इंजन SG650 की सबसे बड़ी ताकत होने वाला है, सड़क पर आते ही ये अपनी मौजूदगी का अहसाह करवाने वाला है। इंटरसेप्टर आईएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन 7,250rpm पर 47bhp की पावर बनाता है और 5,250rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क भी।

अलॉय व्हील्स के साथ बाइक की खूबसूरती बढ़ने वाली है, दोनों साइड में डबल डिस्क ब्रेक दिया जाएगा, ये ड्यूल चैनल एबीएस के साथ जुड़ा हुआ होने वाला है। 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ बाइक को ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ने वाला है, एक्सपर्ट्स का कहना है की Royal Enfield Shotgun 650 के आने से एक नए दौरा की शुरुआत हो सकती है, वैसे तो इसे खरीदना सभी के लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है की बिक्री अच्छी होने वाली है।

Latest posts:-