ROYAL ENFIELD लेकर आने वाली है कई दमदार बुलेट, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

भारतीय बाजार में बुलेट का नाम लो तो सबसे पहले रॉयल एनफील्ड का नाम सामने आता है। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड का 350 सीसी सेगमेंट में एक बड़ा मार्केट शेयर है। अब कंपनी बुलेट लवर्स के लिए 650 सीसी सेगमेंट में तेजी से काम कर रही है। 650 सीसी में Classic 650 को भी कंपनी लाने की प्लानिंग कर रही है। जिसे हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये बाइक 350 सीसी वाली क्लासिक से मिलती जुलती है। आपको बता दें, क्लासिक 350 सीसी में बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है।  

टेस्टिंग के दौरान नजर आई  Classic 350

आपको बता दें, इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Classic 350 के सक्सेज के बाद कंपनी अब 650 सीसी में इस बाइक को लेकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये बाइक कंपनी को और अच्छे मुकाम पर लेकर जा  सकती है, क्योंकि कंपनी कई बाइक्स को ऑफर करती है। इसके अलावा, कई अन्य बाइक्स को पेश करने के लिए तैयार है।

वहीं टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि क्लासिक 650  का मॉडल कुछ हद तक क्लासिक 350 की स्टाइल से मिलता -जुलता है। इस बाइक के अंदर हेडलाइट और वायर -स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के अंदर कंपनी एक एलईडी हेडलाइट  का इस्तेमाल करती है।

इन मोटरसाइकिलों पर भी चल रहा है काम

रॉयल एनफील्ड अपनी कई मोटरसाइकिलों पर तेजी से काम कर रही है। मोट्योर को लॉन्च करने के बाद कंपनी 350 सीसी और 650 सीसी को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। जिसमें शामिल- ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER, NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350 है।

ये भी पढ़े: पहली बार शोरूम आने वाली है 6-Speed AT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली Maruti Fronx

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER

ये बाइक एक रेट्रो और क्लासिक स्टाइल के साथ आने वाली है। अभी तक वाहन निर्माता कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इसको लेकर ये कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को साल 2023 के अंत में लॉन्च कर सकती है।

ROYAL ENFIELD BULLET 350

इसको लेकर भी यही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे साल 2023 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसे भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में कई दमदार फीचर्स आ सकते हैं।

LATEST POSTS:-