रैंप वाक करती नजर आई Renault Kardian! जानिए क्यों इसे लॉन्च करने के लिए…

SUV सेगमेंट में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है, इसका नाम Renault Kardian होने वाला है। जी हाँ, रेनॉल्ट मोटर्स ने अपनी रेंज का विस्तार करते हुए एक नए कार मॉडल को पेश किया है, जिसका लुक बेहद ही आकर्षक नजर आता है। पांच सीटर इस कार को अगले कुछ महीने के भीतर ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में रेनॉल्ट कारों की कमी से जूझ रही है, अभी के वक़्त में कंपनी के पास एकमात्र Magnite है। हाल के दिनों में इस कार के भी कई एडिशन लॉन्च किए गए हैं।

Renault Kardian के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जिसमें ये पता चलता है की कार में 17-इंच रिम्स, “ई-शिफ्टर” गियर दिए जाने वाले हैं, ये एडवांस कंसोल, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स और मल्टी-सेंस सेटिंग्स मिलने वाली हैं। बात सेफ्टी की करें तो रेनॉल्ट कार्डियन छह एयरबैग के साथ-साथ 13 ADAS फीचर्स भी लेकर आने वाली है, इसमें एडवांस अलर्ट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट इंडिकेटर शामिल होने वाले हैं।

Renault Kardian के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, ये इंजन 220 एनएम का टॉर्क और 125 एचपी की पावर जेनरेट करने वाला है। इंजन की क्षमता ही कार की परफॉरमेंस में नजर आने वाली है। इसे ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: फुल चार्ज में कॉलेज छोड़कर आएगी Tata Altroz Electric, जानिए कितना आएगा खर्च

Renault Kardian का लुक देखने पर कुछ-कुछ टाटा सफारी की याद आने वाली है, हालांकि फीचर्स में क्या कुछ एक जैसा होगा इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। रेनॉल्ट मोटर्स से जुड़े सूत्र के मुताबिक इस कार को लॉन्च करने के बाद कंपनी ककुछ और कारों को लॉन्च करने वाली है, इसमें ज्यादातर Suv होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक kwid के इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम चल रहा है और इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक भारत में suv’s का भविष्य उज्ज्वल है, इस सेगमेंट में सभी कंपनियां अपने नए मॉडल पेश कर रही हैं। इसके अलावा कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड भी बढ़ी है, जोकि मिडिल क्लास की पहली पसंद बन चुकी है। अगर आप भी आने वाले समय में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Kardian पर एक नजर फेर सकते हैं। इस कार की लॉन्च में अभी समय है, लेकिन माना जा रहा है की अन्य देशों में इसे समय से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-