Tvs और BMW ने आज से दस साल पहले एक साथ आने का फैसला किया था, उस वक़्त ये बात हुई थी की tvs कंपनी भारत में bmw की बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी और ऐसा हुआ भी। इस समय के दौरान टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू के लिए 1.5 लाख यूनिट बाइक्स का निर्माण किया, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। इसी कड़ी को और आगे लेकर जाते हुए इन दोनों कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भी एक साथ चलने का फैसला किया है, इसके तहत कंपनियां एक साथ मिलकर अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं।
TVS-BMW की 310cc बाइक रेंज अबतक काफी पसंद की गई है। दोनों कंपनियों ने इस इंजन पर अपनी-अपनी बाइक्स को लॉन्च किया है। हालांकि यह टीवीएस के लिए फ्लैगशिप है, 310cc रेंज बीएमडब्ल्यू ब्रांड की सबसे कम क्षमता वाली बाइक है। 310cc रेंज में BMW G310R, BMW 310GS, BMW G310RR और हाल ही में लॉन्च हुई TVS Apache RR310 शामिल हैं।
साझेदारी के पहले दस साल में Tvs और BMW ने पूरा ध्यान आईसीई सेगमेंट पर लगाया, लेकिन आने वाले साल में ये क्रम बदलने वाला है। आने वाले दशकों में टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ईवी सेगमेंट में बड़े पैमाने पर काम करने वाले हैं। अभी की बात करें तो BMW CE-02 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण TVS के प्लांट में शुरू हो गया है। इस स्कूटर को दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर बना रही हैं और उम्मीद लगाई जा रही है की इसे साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
BMW CE-02 एक मिड रेंज स्कूटर हो सकता है, हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। कंपनी के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक स्कूटर की रेंज सौ किलोमीटर के आस-पास हो सकती है, हालांकि ये टॉप मॉडल के लिए होगा या बेस मॉडल के लिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स होने वाले हैं, जिनमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम शामिल है। ये अपने साथ नेविगेशन, लोकेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, रियल टाइम रेंज, बैटरी एम्प्टी इंडिकेटर और चार्जिंग पर्सेंटेज लेकर आने वाला है।