भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) अपने पोर्टफोलियो का विस्तार बड़े तेजी से कर रहा है। कंपनी 17 अक्टूबर को मोटो फास्ट (Moto Faast) नाम से एक दमदार नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा हैं। स्टाइलिश, रिलाएबल और जबरदस्त फीचर से लैस, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय लोगो के डेली यूज़ के अनुसार बनाया गया है। कंपनी का कहना है की, या ई-स्कूटर पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगो को एक नया अनुभव प्रदान करेगा।
Okaya Moto Faast: रेंज
Okaya को भरोसा है कि Moto Faast परफॉर्मेंस के मामले में खरीदारों का दिल जीत लेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अल्ट्रा फ़ास्ट और रिलाएबल टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दिया गया है, जो फुल चार्ज पर 120 से 135 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसलिए यह मॉडल लंबी यात्रा के साथ-साथ डेली आवागमन के लिए भी उपयोगी होगा।
ये भी पढ़े- सड़कों पर जलवे दिखाती नजर आई Tata Punch Electric! जानिए क्या होगी असली रेंज
Okaya Moto Faast: फीचर
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओकाया मोटो फास्ट 60 से 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। इसमें एक स्मार्ट 7-इंच डिस्प्ले मिलने वाला है, जहां स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगी। जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है। जिससे, आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं, और जीपीएस जैसी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।
Okaya Moto Faast: सेफ्टी फीचर
सेफ्टी फीचर की बात करें तो Okaya Moto Faast में अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) के साथ डिस्क ब्रेक मिलने वाला हैं, जो सेफ्टी के साथ कम्फर्ट राइडिंग का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। ओकाया को भरोसा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अलग-अलग राइडिंग मोड्स के कारण खरीदारों को पसंद आएगा।
Latest Post-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल