Site icon Motor Radar

अगले साल आ रही है NS400? इन खूबियां ने बना लिया है दिवाना

ns400

ns400

स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बवाल मचा रही बजाज कंपनी एक के बाद एक नया कारनामा कर रही है, दो दिन पहले ही लॉन्च हुई पल्सर एन 150 के बाद अब एक और बाइक के आने की खबर मार्केट में चल रही है। सुनने में आ रहा है कि NS400 को लॉन्च किया जा रहा है, उससे भी बड़ी बात ये है की बजाज की इस दमदार बाइक में KTM या ट्रायम्फ के इंजन का उपयोग नहीं किया जाने वाला है।

अब आप सोच रहे होंगे की बजाज के बीच में ktm और triumph कहां से आ गए, तो बता दें की बजाज कंपनी ने इन दोनों के साथ मिलकर कुछ बाइक्स को लॉन्च किया है। इसी बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे की बजाज अपनी नई पल्सर में इन कंपनियों से इंजन ले सकती है, लेकिन कंपनी की नई बाइक पूरी तरह से नई होने वाली है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, NS400 में NS200 चेसिस का इस्तेमाल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि आने वाली NS400 का वजन डोमिनार (Dominar) से कम है, अब कितना कम होगा इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तप बाइक में 399 सीसी है,यह इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है और इसमें 40hp की पावर देने की क्षमता है, इसमें फीचर्स और मैकेनिकल फीचर्स के मामले में कुछ नया देखने को मिल सकता है।

ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जाने वाला है, इसे और बेहतर बनाने के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा फुल एलईडी लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले के होने से बाइक की खूबसूरती बढ़ने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NS400 की कीमत 2.3 लाख रुपये से कम हो सकती है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में पल्सर N150 लॉन्च किया है, इस बाइक की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बजाज कंपनी सिर्फ यहीं नहीं रुकने वाली है, आगे भी कंपनी नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है की लगातार नई बाइक्स को लॉन्च करने से कंपनी के पास एक बड़े कस्टमर बेस तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

Exit mobile version