चीन से भारत आने वाली है MG Yep 5-Door, Thar को लगेगी मिर्ची

जबसे महिंद्र एंड महिंद्रा ने अपनी THAR को लॉन्च किया है, उसके बाद से ही ऑफ़ रोडिंग कारों की डिमांड बढ़ी है। इसी कड़ी में अन्य कंपनियां भी अपनी कारों को लेकर आ रही हैं, जैसे MG Motors, अभी कुछ समय पहले की कंपनी की ओर से ये ऐलान किया गया था की वो अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है, इसी खबर को और आगे बढ़ाते हुए कुछ नई बातों का ऐलान किया गया है।

एमजी मोटर्स के चेयरमैन ने ये बताया है की वो अगले साल की शुरुआत में एक पांच डोर कार लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम MG Yep 5-Door होने की संभावना है। ये कार ऑफ रोडिंग सेगमेंट में आने वाली है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें की कंपनी जिस माइक्रो suv इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रहे है उसके एक मॉडल की बिक्री अभी चीन में की जाती है, हालांकि पांच डोर मॉडल पहली बार भारत में ही लॉन्च होने वाला है।

सुजुकी जिम्नी, जो ग्लोबल मार्केट में ही 3-दरवाजे वाले लेआउट में आती है, इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और शायद किया भी न जाए। इसके बजाय, मारुति सुजुकी ने 5-डोर वेरिएंट लॉन्च किया है। महिंद्रा थार और फ़ोर्स गोरखा जैसे प्लेयर्स भी अपने 5-डोर ऑफ़ रोडिंग कार तैयार कर रहे हैं। इससे कार की डिमांड और सेगमेंट के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को साफ समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Diwali से पहले Hyundai ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ाए कारों के दाम, देखें अब कितनी होगी कीमत?

एमजी की भारत में आने वाली मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार देखने में जिम्नी जैसी ही हो सकती है। शुरुआत के लिए, बाओजुन येप एसयूवी SAIC-GM-Wuling की टॉप सेलिंग कारों में से एक है इसमें एक से बढ़कर एक खूबियां मिल जाती हैं। वूलिंग एयर ईवी को भारत में एमजी ब्रांड के तहत कॉमेट के नाम से लॉन्च किया गया है और अभी तक इसे लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला है। नई कार आने से जाहिर तौर पर अन्य कंपनियों के लिए परेशानी हो सकती है।

भारत में इस कार को आने में अभी और समय लग सकता है, क्योंकि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। जैसे ही MG Motors कोई भी जानकारी देती है, आपके लिए एक डिटेल रिपोर्ट लेकर आएंगे।

Latest posts:-